Asian Games 2023: मेरी आंखों में आंसू आ गए... गोल्ड मेडल जीतने के बाद भावुक हुईं स्मृति मंधाना

एशियन गेम के वुमेंस क्रिकेट कप फाइनल में श्रीलंका को भारतीय टीम ने 19 रनों से हरा दिया. टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 116/7 का स्कोर बनाया.

calender

Asian Games: भारतीय महिला टीम की दिग्गज बल्लेबाज स्मृति मंधाना ने एशियन गेम में गोल्ड मेडल जीतने के बाद बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि मैंने टीवी पर नीरज चोपड़ा को गोल्ड मेडल जीतते हुए देखा है. लेकिन आज जब खुद से इसे जीता तो बहुत खुशी हो रही है. उनके मुताबिक, उनकी आंसू में आ गए थे. 

भारतीय वुमेन टीम ने श्रीलंका को 19 रनों से हराया

बता दें कि एशियन गेम के वुमेंस क्रिकेट कप फाइनल में श्रीलंका को भारतीय टीम ने 19 रनों से हरा दिया. टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 116/7 का स्कोर बनाया. जवाब में श्रीलंकाई टीम ने 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 97 रन ही बना पाई. भारत की ओर से स्मृति मंधाना ने जबरदस्त प्रदर्शन किया, उन्होंने 45 गेंदों में चार चौके और 1 छक्के की मदद से 46 रनों की पारी खेली. इसके अलावा जेमिमा रॉड्रिग्स ने 40 गेंदों में पांच चौके की मदद से 42 रन बनाए. आखिरी ओवर में श्रीलंका की टीम को 25 रनों की जरूरत थी, लेकिन वह पांच रन ही बना पाई. जिसके बाद 19 रनों से टीम इंडिया की जीत हो गई. 

हमारे लिए काफी स्पेशल: मंधाना

स्मृति मंधाना ने न्यूज एंजेसी से बात करते हुए कहा कि ये हमारे लिए काफी स्पेशल है, हमने टीवी पर देखा, जब नीरज चोपड़ा ने गोल्ड मेडल जीता था. जिस तरीके से राष्ट्रगान बजा और भारत का झंडा ऊपर की ओर गया, मेरे हिसाब से वह पल स्पेशल था, रोंगटे खड़े कर देने वाला था. अब हम इस मेडल को जीत गए हैं, मेरी आंखों में आंसू आ गए. मुझे काफी खुशी है कि हम भारत के लिए एक और मेडल लेकर आ गए हैं. हमने मैदान पर अपना बेस्ट दिया और इस बात के लिए हमें काफी खुशी है.  First Updated : Tuesday, 26 September 2023