Asian Games 2023: एशियाई खेलों का हुआ रंगारंग शुभारंभ, हरमनप्रीत सिंह और लवलीना बोरगोहेन ने थामा तिरंगा

Asian Games 2023: चीन के हांगझोउ शहर में एशियन गेम्स का रंगारंग शुभारंभ हुआ. इस समारोह में भारतीय हॉकी टीम के कप्तान हरमनप्रीत सिंह और मुक्केबाज लवलीना बोरगोहेन ने भारतीय दल का नेतृत्व किया.

calender

Asian Games 2023 Opening Ceremony: चीन के हांगझोउ शहर में एशियन गेम्स का रंगारंग शुभारंभ हुआ. इस उद्घाटन समारोह (ओपनिंग सेरेमनी) में भारतीय हॉकी टीम के कप्तान हरमनप्रीत सिंह और मुक्केबाज लवलीना बोरगोहेन ने भारतीय दल का नेतृत्व किया. इस दौरान चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग भी मौजूद रहे.

इस तरह अधिकारिक तौर पर एशियन गेम्स का आगाज हो गया है. एशियन गेम्स 2023 में भारत के 655 खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं. भारत के 655 खिलाड़ी 40 अलग-अलग स्पर्धाओं में चुनौती पेश करते हुए नजर आएंगे.

एशियन गेम्स में 12 हजार से ज्यादा खिलाड़ी ले रहे हिस्सा -

वहीं इससे पहले जकार्ता एशियन गेम्स में भारत के 572 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया था. बता दें कि इस बार एशियन गेम्स में 45 देशों के 12 हजार से ज्यादा खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं. वहीं इस बार एशियन गेम्स में क्रिकेट को भी शामिल किया गया है.

हालांकि इससे पहले एशियन गेम्स 2014 में भी क्रिकेट एशियन गेम्स का हिस्सा था, लेकिन BCCI (भारतीय क्रिकेट नियंत्रण बोर्ड) ने अपनी टीम नहीं भेजी थी. लेकिन इस बार BCCI ने अपनी पुरुष और महिला दोनों टीमें भेजी हैं.

क्या भारतीय क्रिकेट टीम हासिल कर पाएगी गोल्ड?

बता दें कि एशियन गेम्स 2010 में बांग्लादेश पुरुष क्रिकेट टीम ने गोल्ड मेडल अपने नाम किया था. जबकि महिला क्रिकेट में गोल्ड मेडल पाकिस्तान ने जीता था. वहीं इसके बाद एशियन गेम्स 2014 में श्रीलंका पुरुष टीम ने गोल्ड मेडल हासिल किया.

जबकि महिला क्रिकेट में पाकिस्तान ने एक बार फिर गोल्ड मेडल अपने नाम किया था. क्रिकेट के अलावा भारतीय फैंस को रेसलिंग, बैडमिंटन और बॉक्सिंग जैसे इवेंट्स में गोल्ड मैडल की उम्मीद रहने वाली है. First Updated : Saturday, 23 September 2023