Asian Games 2023 Day 5: अब तक भारत की झोली में आए कुल 25 मेडल, ऐसा रहा 5वें दिन का प्रदर्शन

Asian Games 2023 Day 5: एशियन गेम्स 2023 में भारत की तरफ से शानदार प्रदर्शन लगातार जारी है. इस इवेंट के पांचवें दिन भारत ने शूटिंग में एक और गोल्ड मेडल अपने नाम किया.

Asian Games 2023 Day 5 All Update: एशियन गेम्स 2023 में भारत की तरफ से शानदार प्रदर्शन लगातार जारी है. इस इवेंट के पांचवें दिन भारत ने शूटिंग में एक और गोल्ड मेडल अपने नाम किया. सरबजोत सिंह, अर्जुन सिंह चीमा और शिवा नरवाल वाली मेन्स भारतीय टीम ने 10 मीटर एयर पिस्टल इवेंट में गोल्ड मेडल अपने नाम किया.

वहीं भारत के लिए रोशिबिना देवी ने सिल्वर मेडल के रूप में 5वें दिन का पहला मेडल दिलाया. रोशिबिना को 60 किलोग्राम भार वर्ग में चीन के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा. इस तरह से उन्होंने सिल्वर मेडल अपने नाम किया. बता दें कि भारत ने पांचवें दिन तक कुल 25 मेडल्स अपने नाम कर लिए हैं. इन मेडल्स में 6 गोल्ड, 8 सिल्वर और 11 ब्रॉन्ज मेडल शामिल हैं.

भारत के लिए सरबजोत के माध्यम से एक और गोल्ड मेडल जीतने का मौका था. 10 मीटर एयर पिस्टल इवेंट में सरबजोत ने अच्छी शुरुआत के बाद चौथे नंबर पर समाप्त किया. इसके बाद भारत के लिए 5वें दिन का तीसरा मेडल घुड़सवारी में अनुश अग्रवाल ने ब्रॉन्ज के रूप में दिलाया.

हॉकी टीम की लगातार तीसरी जीत -

वहीं एशियन गेम्स के तीसरे मुकाबले में भारत की हॉकी टीम ने जापान को मात दी. भारत ने जापान को 4-2 से हराया. इससे पहले भारत ने सिंगापुर को 16-1 मात दी थी. वहीं पहले मैच में भारत ने उज्बेकिस्तान 16-0 से हराया था. 

टेनिस में पक्का हुआ ब्रॉन्ज -

बता दें कि टेनिस डबल्स में भारत के रोहन बोपन्ना और रुतुजा भोसले ने कजाकिस्तान के झिबेक कुलम और ग्रीगोरी लोमाकिन को 7-5, 6-3 से मात देकर सेमीफाइनल में जगह पक्की कर ली. इसके साथ ही भारतीय जोड़ी ने ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम किया. 

टेनिस में पक्का हुआ सिल्वर मेडल -

भारत के रामकुमार रामनाथन और साकेत मयनेनी की जोड़ी ने सेमीफाइनल में दक्षिण कोरिया की सियोंगचान होंग और सूनवू क्वोन की जोड़ी को हराया. भारतीय जोड़ी ने फाइनल में जगह बनाने के साथ कम से कम सिल्वर मेडल अपने नाम कर लिया है. 

पुरुष और महिला दोनों के लिए स्क्वैश में मेडल पक्का -

वहीं भारत की महिला स्क्वैश टीम ने मलेशिया को 3-0 से मात देकर सेमीफाइनल में जगह पक्की कर ली है. इस तरह महिला स्क्वैश टीम ने कम से कम बॉन्ज मेडल अपने नाम कर लिया है. अब सेमीफाइनल मुकाबला हॉन्ग कॉन्ग के खिलाफ खेला जाएगा.

इसके अलावा स्क्वैश की पुरुष टीम ने भी ग्रुप स्टेज में नेपाल को 3-0 से मात देकर सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है. इस तरह से पुरुष स्क्वैश टीम ने भी कम से कम ब्रॉन्ज मेडल पक्का कर लिया है. 

मुक्केबाजी में शानदार प्रदर्शन -

बता दें कि भारतीय मुक्केबाज जैस्मिन ने 5-0 से जीत दर्ज की. जैस्मिन ने पहले राउंड में सऊदी की मुक्केबाज के खिलाफ एकतरफा जीत दर्ज की. इसके बाद दूसरे राउंड में उनका आक्रमण देख उन्हें विजेता घोषित कर दिया गया.

टेबल टेनिस में भारतीय जोड़ी ने आखिरी 16 में बनाई जगह -

वहीं टेबल टेनिस में भारत की शरत कमल और साथियान की मेन्स जोड़ी ने 32वें राउंड के मैच में मंगोलिया के सेर-ओड गंखुयाग और मनलाईजर्गल मुंख-ओचिर को 3-0 से मात देकर आखिरी 16 में अपनी जगह पक्की कर ली है. 

पीवी सिंधु पहुंची क्वार्टर फाइनल में -

वहीं भारत की स्टार बैडमिंटन महिला खिलाड़ी पीवी सिंधु ने प्री क्वार्टर फाइनल में जीत दर्ज कर क्वार्टर फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है.

फुटबॉल टीम का सफर खत्म -

बता दें कि एशियन गेम्स में भारतीय फुटबॉल टीम को सऊदी के खिलाफ मुकाबले में 0-2 से शिकस्त झेलनी पड़ी. इस हार के बाद भारतीय फुटबॉल टीम का एशियन गेम्स में सफर खत्म हो गया.

मेडल टैली में टॉप-5 में आया भारत -

गौरतलब हो कि पांचवें दिन के खेल के खत्म होने तक भारत मेडल टैली में 5वें पायदान पर आ गया है. इस सूची में मेजबान चीन नंबर वन पर मौजूद है. चीन ने अब तक सबसे ज्यादा 90 गोल्ड मेडल्स अपने नाम किए हैं.

सूची में दूसरे नंबर पर रिपब्लिक ऑफ कोरिया, तीसरे नंबर पर जापान, चौथे नंबर पर उज्बेकिस्तान और 5वें नंबर पर भारत मौजूद है. कोरिया 24 गोल्ड मेडल, जापान 18 गोल्ड मेडल और उज्बेकिस्तान एवं भारत 6-6 गोल्ड मेडल हासिल कर चुके हैं.

calender
28 September 2023, 11:12 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो