Asian Games 2023: हॉकी में भारत ने पाकिस्तान को दी मात, एकतरफा मुकाबले में 10-2 से हराया

Asian Games 2023: एशियन गेम्स 2023 में पाकिस्तान के खिलाफ भारतीय हॉकी टीम का पूल-ए मैच में बेहद शानदार प्रदर्शन देखने को मिला. इस मुकाबले में भारत ने 10-2 के अंतर से जीत दर्ज की.

Asian Games 2023, India vs Pakistan Hockey Match: एशियन गेम्स 2023 में पाकिस्तान के खिलाफ भारतीय हॉकी टीम का पूल-ए मैच में बेहद शानदार प्रदर्शन देखने को मिला. इस मुकाबले में भारत ने 10-2 के अंतर से जीत दर्ज की और पाकिस्तान के लिए सेमीफाइनल में पहुंचने की राह को भी मुश्किल कर दिया.

भारतीय हॉकी टीम ने इस मुकाबले में पहले हॉफ से अपनी पकड़ को मजबूत रखा और 2-0 से खत्म किया. इसके बाद दूसरे हॉफ के खत्म होने पर स्कोर 4-0 हो गया था. वहीं इस मुकाबले में भारत के लिए कप्तान हरमनप्रीत सिंह ने सबसे ज्यादा 4 गोल दागे. वहीं वरुण भी 2 गोल करने में सफल रहे. इसके अलावा शमशेर, मनदीप, ललित और सुमित ने एक-एक गोल दागा.

भारत ने पहले 2 हॉफ में हासिल की 4-0 की बढ़त -

बता दें कि हॉकी के इस महत्वपूर्ण मुकाबले में भारतीय टीम ने पहले हॉफ के 8वें मिनट में ही अपना पहला गोल कर दिया था. इसके बाद 11वें मिनट में पेनल्टी स्ट्रोक में दूसरा गोल भी आ गया. दूसरे हॉफ की शुरुआत होने के साथ भारतीय कप्तान हरमनप्रीत सिंह ने पेनल्टी कॉर्नर से बेहतरीन गोल दागा.

दूसरे हॉफ के अंत से ठीक पहले सुमित, ललित और गुरजंत ने शानदार जुगलबंदी दिखाते हुए चौथा गोल भी दागा. इस मुकाबले में दूसरे हॉफ का अंत होने के बाद भारत ने 4-0 की बढ़त हासिल कर ली थी. 

तीसरे हॉफ में दोनों टीमों ने दागे गोल -

वहीं इस मुकाबले के तीसरे हॉफ का खेल शुरू होने के साथ भारतीय टीम ने अपनी लय बरकरार रखते हुए पेनल्टी स्ट्रोक में अपना पांचवां गोल दागा. वहीं इसके बाद पाकिस्तान की ओर से पेनल्टी स्ट्रोक में 1 गोल आया. हालांकि भारत ने 2 और गोल करने के साथ स्कोर लाइन को 7-1 पर पहुंचा दिया था. तीसरे हॉफ के खत्म होने से पहले पाकिस्तान ने एक और गोल कर स्कोर लाइन 7-2 कर दी.

भारतीय टीम ने आखिरी क्वार्टर में 3 गोल कर दर्ज की जीत -

बता दें कि इस मुकाबले के आखिरी क्वार्टर में भारतीय टीम ने अपनी लय को बरकरार रखा और 3 गोल कर 10-2 के अंतर से इस मुकाबले को अपने नाम किया. इस मुकाबले में पाकिस्तानी टीम की ओर से कई बेसिक गलतियां देखने को मिली.

अब भारतीय टीम को पूल-ए में अपना आखिरी मुकाबला बांग्लादेश के खिलाफ खेलना है. वहीं भारतीय हॉकी टीम का पूल-ए में अब तक बेहतरीन प्रदर्शन देखने को मिला है और उन्होंने अपने सभी मुकाबलों में शानदार जीत दर्ज की है.

भारत ने उज्बेकिस्तान के खिलाफ अपने पहले मुकाबले में 16-0 से जीत दर्ज की. इसके बाद दूसरे मुकाबले में भारत ने सिंगापुर की टीम को 16-1 से हराया. वहीं तीसरे मुकाबले में जापान के खिलाफ 4-2 से शानदार जीत दर्ज की.

calender
30 September 2023, 10:23 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो