Asian Games 2023: सेमीफाइनल में बांग्लादेश से होगी भारत की टक्कर, इस प्लेइंग XI के साथ उतर सकती हैं दोनों टीमें

Asian Games 2023: एशियन गेम्स 2023 मेंस क्रिकेट के सेमीफाइनल में भारतीय टीम की टक्कर बांग्लादेश से होगी. यह मुकाबला शुक्रवार 6 अक्टूबर को भारतीय समयानुसार सुबह 6:30 बजे से खेला जाएगा.

IND vs BAN Playing XI, Asian Games 2023: एशियन गेम्स 2023 मेंस क्रिकेट के सेमीफाइनल में भारतीय टीम की टक्कर बांग्लादेश से होगी. भारत और बांग्लादेश के बीच यह मुकाबला शुक्रवार 6 अक्टूबर को भारतीय समयानुसार सुबह 6:30 बजे से खेला जाएगा. वहीं भारतीय टीम की निगाहें बांग्लादेश को मात देकर फाइनल में जगह बनाने पर रहेगी. इससे पहले भारतीय टीम ने क्वॉटर फाइनल मुकाबले में नेपाल को मात दी थी.

भारत ने नेपाल को मात देकर सेमीफाइनल में बनाई जगह -

बता दें कि नेपाल के खिलाफ क्वॉटर फाइनल मुकाबले में भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज यशस्वी जयसवाल के बल्ले से शतकीय पारी देखने को मिली थी. जायसवाल ने 49 गेंदों का सामना करते हुए 100 रन बनाए थे. इस दौरान उनके बल्ले से 8 चौके और 7 छक्के निकले थे.

जायसवाल के अलावा अंत के ओवरों में रिंकू सिंह ने 15 गेंदों का सामना करते हुए नाबाद 37 रन की पारी खेली थी. इस तरह भारतीय टीम निर्धारित 20 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 202 रन स्कोरबोर्ड पर लगाने में सफल रही थी.

वहीं 203 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी नेपाल की टीम निर्धारित 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर महज 179 रन ही बनाने में कामयाब हो सकी. इस तरह भारतीय टीम ने 23 रनों से शानदार जीत दर्ज की. भारतीय टीम के लिए आवेश खान और रवि बिश्नोई ने 3-3 विकेट अपने नाम किए. वहीं अर्शदीप सिंह को 2 सफलताएं मिली.

ऐसी हो सकती है दोनों टीमों की प्लेइंग XI -

भारत -
यशस्वी जायसवाल, ऋतुराज गायकवाड़ (कप्तान), तिलक वर्मा, जितेश शर्मा (विकेटकीपर, बल्लेबाज), शिवम दुबे, रिंकू सिंह, वाशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, आर साई किशोर, आवेश खान, अर्शदीप सिंह.

बांग्लादेश -
परवेज हुसैन इमोन, महमूदुल हसन जॉय, सैफ हसन (कप्तान), जाकिर हसन, अफीफ हुसैन, शहादत हुसैन, जकर अली (विकेटकीपर, बल्लेबाज), सुमोन खान, रिशद हुसैन, रकीबुल हसन, रिपन मोंडोल.

calender
05 October 2023, 05:03 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो