Asian Games 2023: 9वें दिन भारत की झोली में आए 7 पदक, मेंस हॉकी टीम ने बनाई सेमीफाइनल में जगह, कुछ ऐसा रहा दिन

Asian Games 2023: एशियन गेम्स 2023 में सोमवार का दिन भारत के लिए अच्छा रहा. सोमवार को भारतीय खिलाड़ियों ने 7 मेडल अपने नाम किए. वहीं आज का खेल खत्म होने तक तेजस्विन शंकर 4260 अंक के साथ डेकॉथलॉन के शीर्ष पर हैं.

Asian Games 2023 9th Day Highlights: एशियन गेम्स 2023 में सोमवार का दिन भारत के लिए अच्छा रहा. सोमवार को भारतीय खिलाड़ियों ने 7 मेडल अपने नाम किए. वहीं आज का खेल खत्म होने तक तेजस्विन शंकर 4260 अंक के साथ डेकॉथलॉन के शीर्ष पर हैं. भारतीय टीम ने 400 मीटर मिक्स्ड रिले में सिल्वर मेडल अपने नाम किया.

आज दिन की शुरूआत में स्केटर्स ने 2 ब्रॉन्ज मेडल भारत की झोली में डाले. इसके बाद दोपहर में टेबल टेनिस के विमेंस डबल्स इवेंट में ब्रॉन्ज मेडल मिला. बता दें कि भारत ने स्केटिंग में ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम किया. स्केटिंग के 3000 मीटर रिले में 4:34.861 समय के साथ विमेंस टीम ने मेडल जीता. वहीं इसके बाद मेंस टीम ने रिले इवेंट में 4:10.128 समय के साथ ब्रॉन्ज मेडल भारत के खाते में डाला.

सुतीर्था मुखर्जी और अयहिका मुखर्जी ने जीता ब्रॉन्ज मेडल -

वहीं टेबल टेनिस में सुतीर्था मुखर्जी और अयहिका मुखर्जी को सेमीफाइनल मुकाबले में कोरिया के पेयर के खिलाफ शिकस्त झेलनी पड़ी. इस तरह सुतीर्था मुखर्जी और अयहिका मुखर्जी ने ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम किया. भारतीय जोड़ी को कोरिया के खिलाड़ी ने 1-7, 8-11, 11-7, 8-11, 9-11, 11-5, 2-11 से मात दी. 

स्टीपलचेज इवेंट में भारत ने जीता सिल्वर और ब्रॉन्ज मेडल -

बता दें कि भारत के लिए विमेंस 3000 मीटर स्टीपलचेज इवेंट में पारुल चौधरी ने सिल्वर मेडल अपने नाम किया. वहीं इसी इवेंट में प्रीति ने ब्रॉन्ज मेडल जीता. विमेंस लॉन्ग जंप में सोजन ने 6.63 मीटर की जंप के साथ सिल्वर मेडल पर कब्जा जमाया.

इसके अलावा भारत के ​​​​​​मुहम्मद अनस, ऐश्वर्या मिश्रा, जिस्ना मैथ्यू, सोनिया बैश्य, मुहम्मद अजमल ने मिक्स्ड रिले में सिल्वर मेडल अपने नाम किया.

हॉकी में भारतीय मेंस टीम ने सेमीफाइनल में बनाई जगह -

इसके अलावा हॉकी में भारतीय मेंस टीम ने सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है. भारत ने अपने आखिरी ग्रुप मुकाबले में बांग्लादेश के खिलाफ 12-0 से बेहद शानदार जीत दर्ज की. भारत के लिए हरमनप्रीत सिंह और मनप्रीत सिंह ने 3-3 गोल किए. वहीं अभिषेक ने दो गोल किए. साथ ही ललित उपाध्याय, अमित रोहिदास, गुरजंत सिंह और निलाकांता शर्मा ने 1-1 गोल दागा.

calender
02 October 2023, 10:22 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो