Asian Games 2023: भारतीय क्रिकेट टीम बनी ऐतिहासिक मुकाबले की गवाह, हॉकी टीम ने पाकिस्तान को दी 10-2 मात

Asian Games 2023: चीन के हांगझू में खेले जा रहे एशियन गेम्स में भारत और पाकिस्तान हॉकी मुकाबले में भारतीय पुरुष हॉकी टीम का सपोर्ट करने के लिए भारतीय क्रिकेट टीम स्टेडियम पहुंची.

Dheeraj Dwivedi
Dheeraj Dwivedi

Asian Games 2023: चीन के हांगझू में खेले जा रहे एशियन गेम्स में भारत और पाकिस्तान हॉकी मुकाबले में भारतीय पुरुष हॉकी टीम का सपोर्ट करने के लिए भारतीय क्रिकेट टीम स्टेडियम पहुंची. इस मुकाबले में भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान ऋतुराज गायकवाड़, यशस्वी जायसवाल और रिंकू सिंह दर्शक दीर्घा में बैठे हुए नजर आए.

शनिवार 30 सितंबर को खेले गए पूल-ए के मुकाबले में भारत ने पाकिस्तान को 10-2 के अंतर से हराया. इस दौरान भारतीय कप्तान हरमनप्रीत सिंह ने 4 गोल और वरुण कुमार ने 2 गोल कर इस मुकाबले में अपनी मजबूत पकड़ बना ली.

इसके बाद 38वें मिनट में पाकिस्तान की तरफ से सुफियान खान ने पहला गोल दागा. इसके जवाब में 41वें मिनट में वरुण कुमार ने और 46वें मिनट में शमशेर ने गोल दागा. आखिर में 49वें मिनट में ललित उपाध्याय ने भारत के लिए 9वां और 53वें मिनट में वरुण ने 10वां गोल दागा.

बता दें कि चिरप्रतिद्वंदी पाकिस्तान के खिलाफ शानदार जीत दर्ज कर भारतीय हॉकी टीम सेमीफाइनल में पहुंच गई है. वहीं सेमीफाइनल मुकाबले में भारत की भिड़ंत बांग्लादेश के साथ सोमवार को होगी. वहीं इस दौरान भारतीय हॉकी टीम का सपोर्ट करने पहुंचे भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ियों का वीडियो भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.

भारतीय क्रिकेट टीम 3 अक्टूबर को खेलेगी मुकाबला -

गौरतलब हो कि एशियन गेम्स 2023 में भारतीय क्रिकेट टीम अपने अभियान का आगाज 3 अक्टूबर से करेगी. टी-20 की ICC रैंकिंग में अच्छा स्थान होने की वजह से भारतीय टीम सीधा क्वार्टर फाइनल से टूर्नामेंट में शामिल होगी. आपको बता दें कि ICC रैकिंग की शीर्ष पांच टीमों को सीधा क्वार्टर फाइनल में प्रवेश दिया गया है. जिसमें भारतीय के अलावा पाकिस्तान, श्रीलंका, बांग्लादेश और अफगानिस्तान की टीमें शामिल हैं.

calender
01 October 2023, 11:32 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो