Asian Games 2023: भारतीय हॉकी टीम ने सेमीफाइनल मैच में साउथ कोरिया को 5-3 से दी मात, फाइनल में बनाई जगह
Asian Games 2023: भारतीय पुरुष हॉकी टीम ने सेमीफाइनल मुकाबले में साउथ कोरिया को मात दे दी है. भारतीय टीम ने सेमीफाइनल मुकाबले में साउथ कोरिया को 5-3 से मात दी.
Asian Games 2023, IND vs KOR Hockey Match: भारतीय पुरुष हॉकी टीम ने सेमीफाइनल मुकाबले में साउथ कोरिया को मात दे दी है. भारतीय टीम ने सेमीफाइनल मुकाबले में साउथ कोरिया को 5-3 से मात दी. वहीं इस जीत के साथ ही भारतीय टीम ने फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है. भारतीय टीम ने अपना पहला गोल पांचवें मिनट में दागा. इसके बाद टीम ने 11वें मिनट में गोल किया.
इस तरह भारतीय टीम ने इस निर्णायक मुकाबले में 2-0 की बढ़त हासिल कर ली. बता दें कि इसके साथ ही भारतीय हॉकी टीम ने अपनी पिछली नाकामियों को भी पीछे छोड़ते हुए विपक्षी टीम को वापसी का कोई मौका नहीं दिया.
दरअसल जकार्ता में खेले गए एशियन गेम्स 2018 में भारतीय हॉकी टीम को सेमीफाइनल मुकाबले में शिकस्त झेलनी पड़ी थी. लेकिन इस बार भारतीय टीम ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए शानदार जीत दर्ज कर फाइनल में जगह बना ली है.
- India beat Uzbekistan by 16-0.
— Johns. (@CricCrazyJohns) October 4, 2023
- India beat Singapore 16-1.
- India beat Japan 4-2.
- India beat Pakistan 10-2.
- India beat Bangladesh 12-0.
- India beat South Korea 5-3 in Semifinal
India continues their dominance in Hockey & qualified for the Finals of the Asian Games. 🇮🇳 pic.twitter.com/HaEBRMAFS2
साउथ कोरिया की टीम ने की वापसी -
वहीं इस मुकाबले के 15वें मिनट में भारतीय टीम के खाते में तीसरा गोल आया. हालांकि साउथ कोरिया ने 3-0 से पीछे होने के बाद शानदार वापसी की. साउथ कोरिया ने 17वें मिनट में अपना पहला गोल दागा. इसके बाद 20वें मिनट में साउथ कोरिया की टीम ने दूसरा गोल दागा. बहरहाल इस समय पर भारतीय टीम 3-2 से आगे रही.
भारतीय टीम ने ने साउथ कोरिया को 5-3 से दी मात -
बता दें कि भारत के लिए 24वें मिनट में इस मुकाबले का चौथा गोल आया. इस तरह भारतीय टीम ने 4-2 से बढ़त हासिल की. लेकिन इसके बाद साउथ कोरिया ने फिर पलटवार करते हुए 42वें मिनट में गोल दाग दिया. इस तरह स्कोर 4-3 हो गया और भारतीय टीम की बढ़त बनी रही.
वहीं साउथ कोरिया के तीसरे गोल के बाद 54वें मिनट में भारतीय खिलाड़ियों ने फिर गोल दागा. इस तरह भारतीय टीम ने इस मुकाबले में 5-3 की बढ़त हासिल कर ली. भारतीय टीम की बढ़त आखिर तक बनी रही. इस तरह भारतीय टीम ने साउथ कोरिया को 5-3 से मात देकर फाइनल का टिकट हासिल कर लिया.