Asian Games 2023: भारतीय पुरुष क्रिकेट टीम पहुंची एथलीट विलेज, मंगलवार को खेलेगी क्वार्टर फाइनल मुकाबला
Asian Games 2023: चीन के हांगझाऊ में जारी 19वें एशियन गेम्स में पुरुष क्रिकेट इवेंट में हिस्सा लेने के लिए भारतीय पुरुष क्रिकेट टीम वहां पहुंच चुकी है.
Asian Games 2023: चीन के हांगझाऊ में जारी 19वें एशियन गेम्स में पुरुष क्रिकेट इवेंट में हिस्सा लेने के लिए भारतीय पुरुष क्रिकेट टीम वहां पहुंच चुकी है. भारतीय टीम एशियन गेम्स में अपने अभियान की शुरुआत मंगलवार 3 अक्टूबर को क्वार्टर फाइनल मुकाबले के साथ करेगी.
वहीं सोशल मीडिया पर भारतीय टीम के एशियन विलेज पहुंचने की तस्वीरें भी सामने आई हैं, इस तस्वीर में पूरी टीम एक साथ दिखाई दे रही है. एशियन गेम्स 2023 में भारतीय क्रिकेट टीम की कमान ऋतुराज गायकवाड़ को सौंपी गई हैं.
Our Men’s Cricket Team has arrived at the Athlete’s Village! 🏏
— Team India (@WeAreTeamIndia) October 1, 2023
They will be in action starting 3rd October in the Quarter Finals.
Let’s #Cheer4india 🇮🇳 #WeAreTeamIndia | #IndiaAtAG22 | @BCCI | #Cricket pic.twitter.com/loaiX4gJSp
एशियन गेम्स में भारत की तरफ से अब तक बेहद शानदार प्रदर्शन देखने को मिला है. महिला क्रिकेट के इवेंट में भारतीय महिला टीम ने गोल्ड मेडल में अपना कब्जा जमाया था. वहीं सभी फैंस की निगाहें अब पुरुष टीम से भी ऐसे ही प्रदर्शन पर रहेगी.
वनडे विश्व कप 2023 के कारण एशियन गेम्स में हिस्सा लेने गई भारतीय टीम में कई युवा खिलाड़ियों को जगह दी गई है, इन खिलाड़ियों में प्रभसिमरन सिंह, जितेश शर्मा और रिंकू सिंह जैसे खिलाड़ियों के नाम शामिल हैं. बता दें कि इन सभी खिलाड़ियों ने इंडियन प्रीमियर लीग में अपने बेहतरीन प्रदर्शन से हर किसी का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया था.
वहीं अगर भारतीय टीम को लेकर बात की जाए तो इसमें ऋतुराज गायकवाड़, रिंकू सिंह, और तिलक वर्मा भी शामिल हैं, जिनका इस साल बल्ले से टी20 क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन देखने को मिला है. वहीं गेंदबाजी में आवेश खान, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह और मुकेश कुमार जैसे खिलाड़ियों को शामिल किया गया है.
भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ियों ने उठाया भारत-पाकिस्तान हॉकी मैच का लुत्फ -
गौरतलब हो कि शनिवार 30 सितंबर को हॉकी के पूल-ए में भारत और पाकिस्तान की भिड़ंत हुई थी. इस मुकाबले में भारतीय हॉकी टीम की ओर से बेहतरीन प्रदर्शन देखने को मिला.
Indian cricket team supporting the Hockey team during the match against Pakistan.
— Johns. (@CricCrazyJohns) September 30, 2023
- This is beautiful....!!! pic.twitter.com/gNJ8NdSk9N
इस मुकाबले में भारतीय टीम ने पकिस्तान को 10-2 के अंतर से पटखनी देकर ऐतिहासिक जीत दर्ज की. इस दौरान हॉकी टीम को सपोर्ट करने के लिए स्टेडियम में भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी भी मौजूद थे.