Asian Games 2023: स्क्वैश में भारतीय पुरुष टीम ने रचा इतिहास, फाइनल में पाकिस्तान को हराकर जीता गोल्ड

Asian Games 2023: एशियन गेम्स 2023 में भारत की स्क्वैश टीम ने इतिहास रच दिया. टीम ने इवेंट के फाइनल मुकाबले में पाकिस्तान को हराकर गोल्ड मेडल अपने नाम किया.

Asian Games 2023: एशियन गेम्स 2023 में भारत की स्क्वैश टीम ने इतिहास रच दिया. टीम ने इवेंट के फाइनल मुकाबले में पाकिस्तान को हराकर गोल्ड मेडल अपने नाम किया. एशियन गेम्स 2014 के बाद भारत को पहली बार स्क्वैश में पदक जीतने में सफलता मिली है. फाइनल के तीसरे मैच में भारत के अभय सिंह ने पाकिस्तान के जमान नूर को शिकस्त देते हुए गोल्ड मेडल दिलवाया.

वहीं इससे पहले दूसरे मुकाबले में सौरव घोषाल ने मुहम्मद आसिम खान को हराते हुए भारत को 1-1 की बराबरी पर पहुंचाया था. बता दें कि भारत की स्क्वैश टीम को फाइनल मैच के पहले मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा था. नासिर इकबाल के खिलाफ महेश मंगावकर को शिकस्त मिली.

इसके बाद दूसरे मैच में भारत की ओर से स्टार स्क्वैश खिलाड़ी सौरव घोषाल ने शानदार खेल का नजारा पेश करते हुए टीम को बराबरी पर पहुंचाया. वहीं तीसरे मुकाबले में अभय सिंह की शानदार जीत के साथ स्क्वैश टीम गोल्ड मेडल अपने नाम करने में सफल हुई.

गौरतलब हो कि इससे पहले ग्रुप स्टेज में भारत को पाकिस्तान से शिकस्त झेलनी पड़ी थी. वहीं 19वें एशियन गेम्स में अब भारत के कुल पदकों की संख्या 36 हो गई है, जिसमें 10 गोल्ड मेडल, 13 सिल्वर मेडल और 13 ब्रॉन्ज मेडल शामिल हैं.

बता दें कि सातवें दिन की शुरुआत भारत के लिए बेहद शानदार रही, जिसमें टेनिस के मिश्रित युगल में रोहन बोपन्ना और ऋतुजा भोसले की जोड़ी ने फाइनल मुकाबले में शानदार जीत दर्ज करते हुए गोल्ड मेडल अपने नाम किया.

मुक्केबाजों ने भी पक्का किया पदक -

आपको बता दें कि भारत की 2 महिला मुक्केबाज लवलीना बोरहेगन और प्रीति ने क्वार्टर फाइनल मुकाबले में आसानी से जीत दर्ज कर सेमीफाइनल में प्रवेश करने के साथ पदक भी पक्का कर दिया है. वहीं पुरुष मुक्केबाज नरेंद्र ने ईरान के खिलाड़ी को 92 प्लस किलोग्राम के मुकाबले में हराते हुए सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है.

calender
30 September 2023, 04:23 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो