Asian Games 2023: नेपाल के खिलाफ ऐसी हो सकती है भारतीय टीम की प्लेइंग XI, इस खिलाड़ी का डेब्यू लगभग तय

Asian Games 2023: एशियन गेम्स 2023 में मंगलवार 3 अक्टूबर को भारत और नेपाल के बीच क्वार्टर फाइनल मुकाबला खेला जाना है. यह मुकाबला हांगझाऊ के पिंगफेंग कैंपस क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा.

Team India Predicted Playing XI For Asian Games 2023: एशियन गेम्स 2023 में मंगलवार 3 अक्टूबर को भारत और नेपाल के बीच क्वार्टर फाइनल मुकाबला खेला जाना है. यह मुकाबला हांगझाऊ के पिंगफेंग कैंपस क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा. एशियन गेम्स के जरिए पहली बार ऋतुराज गायकवाड़ भारतीय टीम की कमान संभालते हुए नजर आएंगे.

वहीं भारतीय टीम में कई युवा खिलाड़ियों को जगह दी गई है. विश्व कप की वजह से एशियन गेम्स में युवा भारतीय टीम को भेजने का फैसला लिया गया था. वहीं एशियन गेम्स के पहले मुकाबले में युवा भारतीय टीम की प्लेइंग XI कैसी हो सकती है, आपको बताएंगे इस रिपोर्ट में...

ऐसी हो सकती है भारतीय टीम प्लेइंग XI -

बता दें कि भारत के लिए पहली बार कप्तानी कर रहे ऋतुराज गायकवाड़ के लिए प्लेइंग इलेवन का चुनाव करना बिल्कुल भी आसान नहीं होगा. प्लेइंग इलेवन में सबसे पहले बतौर ओपनर कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ और यशस्वी जयासवाल नजर आ सकते हैं. वहीं नंबर तीन पर युवा बल्लेबाज तिलक वर्मा नजर आ सकते हैं.

भारतीय टीम का मिडिल ऑर्डर -

वहीं मिडिल ऑर्डर की बात करें तो नंबर चार पर राहुल त्रिपाठी नजर आ सकते हैं. इसके बाद नंबर पांच पर विकेटकीपर, बल्लेबाज के तौर पर प्रभसिमरन सिंह को मौका दिया जा सकता है. प्रभसिमरन सिंह इस मुकाबले में भारत के लिए डेब्यू कर सकते हैं.

इसके बाद नंबर छह पर स्टार ऑलराउंडर वाशिंगटन सुंदर का नजर आना लगभग तय है. नंबर सात पर बतौर फिनिशर रिंकू सिंह नजर आ सकते हैं. ज्ञात हो कि भारत के लिए रिंकू सिंह ने आयरलैंड दौरे पर डेब्यू किया था. 

ऐसा हो सकता है भारतीय टीम का गेंदबाजी विभाग -

वहीं अगर भारतीय टीम के गेंदबाजी विभाग की बात करें तो तेज गेंदबाजी में अर्शदीप सिंह, आवेश खान और मुकेश कुमार नजर आ सकते हैं. बता दें कि मुकेश ने वेस्टइंडीज दौरे पर भारत के लिए अपना अंतरराष्ट्रीय डेब्यू किया था. वहीं स्पिन विभाग में रवि बिश्नोई और वाशिंटगन सुंदर दिखाई दे सकते हैं.

भारतीय टीम की संभावित प्लेइंग XI -

ऋतुराज गायकवाड़ (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, तिलक वर्मा, राहुल त्रिपाठी, प्रभसिमरन सिंह (विकेटकीपर, बल्लेबाज), रिंकू सिंह, वाशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, मुकेश कुमार, आवेश खान.

calender
02 October 2023, 07:05 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो