Asian Games 2023: बांग्लादेश को मात देकर फाइनल में पहुंची भारतीय महिला क्रिकेट टीम, गोल्ड से अब बस एक कदम दूर

Asian Games 2023: एशियन गेम्स 2023 में भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने सेमीफाइनल मुकाबले में बांग्लादेश को 8 विकेट से हराकर फाइनल में जगह बना ली है.

Asian Games 2023: एशियन गेम्स 2023 में भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने सेमीफाइनल मुकाबले में बांग्लादेश को 8 विकेट से हराकर फाइनल में जगह बना ली है. इसी के साथ एशियन गेम्स में भारत के लिए एक और मेडल पक्का हो गया है. भारतीय टीम की जीत की हीरो तेज गेंदबाज पूजा वस्त्राकर रहीं, पूजा ने 4 ओवर में 17 रन देकर चार विकेट अपने नाम किए.

पूजा की शानदार गेंदबाजी के दम पर भारतीय टीम ने बांग्लादेश को 17.5 ओवर में महज 51 रन पर ही ढेर कर दिया था. इस लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम को ज्यादा परेशानी नहीं हुई. भारतीय टीम ने आसानी से 8.2 ओवर में दो विकेट के नुकसान पर लक्ष्य हासिल कर लिया.

वहीं इससे पहले बांग्लादेश ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया. इस मुकाबले की पहली ही गेंद पर पूजा ने भारतीय टीम को सफलता दिलाई. इसके बाद पहले ओवर की ही पांचवीं गेंद पर पूजा ने बांग्लादेश टीम को दूसरा झटका दिया.

जिसके बाद बांग्लादेश की पारी पूरी तरह से लड़खड़ा गई और पावरप्ले खत्म होने तक टीम ने महज 21 रन के स्कोर पर ही अपने चार विकेट खो दिए. बांग्लादेशी कप्तान निगर ही इकलौती बल्लेबाज रहीं, जिन्होंने दहाई का आंकड़ा पार किया. लेकिन निगर भी अपनी पारी को ज्यादा नहीं बढ़ा पाई और 12 रन के निजी स्कोर पर पवेलियन लौट गईं. नदीहा ने 9 रन का योगदान दिया.

बता दें कि भारतीय टीम की गेंदबाजी इतनी शानदार रही कि बांग्लादेश की पारी में महज 4 बाउंड्री ही आई. पूजा के अलावा संधु ने धारदार गेंदबाजी का नजारा पेश किया. संधु ने चार ओवर में महज 10 रन देकर एक सफलता हासिल की. राजश्री ने 3.5 ओवर में 8 रन खर्च कर एक विकेट अपने नाम किया. अमनजोत कौर और देविका को भी एक-एक कामयाबी मिली.

वहीं 52 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत कुछ खास नहीं रही. 3.5 ओवर में कप्तान स्मृति मंधाना के रूप में टीम को पहला झटका लगा. स्मृति 12 गेंदों पर 7 रन बनाकर पवेलियन वापस लौटीं.

हालांकि इसके बाद शेफाली और जेमिमा ने मिलकर मोर्चा संभाला. शेफाली 17 रन के निजी स्कोर पर आउट हुईं. जेमिमा ने 20 रन अहम योगदान दिया. इस जीत के साथ ही भारतीय टीम ने फाइनल में अपनी जगह बना ली और साथ ही एक मेडल भी पक्का कर लिया है.

calender
24 September 2023, 03:31 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो