Asian Games 2023: एशियन गेम्स के लिए पाकिस्तान ने किया टीम का ऐलान, कासिम अकरम संभालेंगे टीम की कमान

Asian Games 2023: एशियन गेम्स 2023 के लिए पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने अपने 15 सदस्यीय टीम की घोषणा कर दी है. पाकिस्तान टीम का कप्तान 20 वर्षीय अनकैप्ड युवा ऑलराउंडर कासिम अकरम को नियुक्त किया गया है.

calender

Pakistan Cricket Team Squad For Asian Games 2023: एशियन गेम्स 2023 के लिए पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने अपने 15 सदस्यीय टीम की घोषणा कर दी है. पाकिस्तान टीम का कप्तान 20 वर्षीय अनकैप्ड युवा ऑलराउंडर कासिम अकरम को नियुक्त किया गया है. इसके अलावा विकेटकीपिंग की जिम्मेदारी मुहम्मद अखलाक को सौंपी गई है.

पाकिस्तान की 15 सदस्यीय टीम की घोषणा -

आपको बता दें कि एशियन गेम्स का आगाज 23 सितंबर से टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला 8 अक्टूबर को खेला जाएगा. पाकिस्तान टीम की कप्तानी कासिम अकरम को सौंपी गई है, जो 20 फर्स्ट क्लास मैच और 40 टी-20 मैच खेल चुके हैं. पिछले साल पाकिस्तान के अंडर-10 टीम की भी अगुवाई भी कासिम अकरम ने की थी.

पाकिस्तान की टीम में 8 ऐसे खिलाड़ियों को जगह मिली है, जो पाकिस्तान के लिए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेल चुके हैं. गौरतलब हो कि पाकिस्तान की टीम 3 अक्टूबर से एशियन गेम्स के लिए अपने अभियान का आगाज करेगी. टूर्नामेंट में भारतीय टीम की तरह पाकिस्तान भी अच्छी रैकिंग के चलते सीधे क्वार्टर फाइनल चरण से हिस्सा लेगी.

वहीं पाकिस्तान टीम में प्रमुख खिलाड़ियों में आसिफ अली, शाहनवाज दहानी, हैदर अली, खुशदिल शाह, अरशद इकबाल, मोहम्मद हसनैन, आमिर जमाल और उस्मान कादिर हैं. बता दें कि पाकिस्तान की 'ए' टीम शाहीन ने हाल ही में जिम्बाब्वे, श्रीलंका और ऑस्ट्रेलिया के दौरों में बेहद शानदार प्रदर्शन किया था. जहां उन्होंने जिम्बाब्वे के खिलाफ अनौपचारिक टेस्ट में जीत दर्ज की, वहीं सीमित ओवरों की श्रृंखला में उन्हें 2-4 से शिकस्त झेलनी पड़ी थी. 

एशियन गेम्स 2023 के लिए पाकिस्तान का स्क्वॉड -

कासिम अकरम (कप्तान), ओमैर बिन यूसुफ (उप-कप्तान), आमिर जमाल, अराफात मिन्हास, अरशद इकबाल, आसिफ अली, हैदर अली, खुशदिल शाह, मिर्जा ताहिर बेग, मोहम्मद हसनैन, मुहम्मद अखलाक (विकेटकीपर), रोहेल नजीर, शाहनवाज दहानी, सुफियान मुकीम और उस्मान कादिर. First Updated : Thursday, 24 August 2023