Asian Games 2023: कब, कहां और कैसे देखें भारत-नेपाल का मैच, जानें लाइव स्ट्रीमिंग समेत फुल डिटेल्स एक क्लिक में

Asian Games 2023: चीन के हांगझाऊ में जारी एशियन गेम्स में मंगलवार 3 अक्टूबर को भारतीय क्रिकेट टीम और नेपाल क्रिकेट टीम के बीच क्वार्टर फाइनल मुकाबला खेला जाएगा.

Dheeraj Dwivedi
Dheeraj Dwivedi

Asian Games 2023, IND vs NEP Live Streaming and Telecast: चीन के हांगझाऊ में जारी एशियन गेम्स में मंगलवार 3 अक्टूबर को भारतीय क्रिकेट टीम और नेपाल क्रिकेट टीम के बीच क्वार्टर फाइनल मुकाबला खेला जाएगा. एशियन गेम्स के जरिए पहली बार भारत की कमान ऋतुराज गायकवाड़ संभालते हुए नजर आएंगे.

वहीं नेपाल का नेतृत्व नियमित कप्तान रोहित पौडेल ही करते हुए नजर आएंगे. भारतीय टीम को सीधा क्वार्टर फाइनल में प्रवेश मिला है, जबकि नेपाल की टीम ने क्वार्टर फाइनल तक पहुंचने के लिए क्वालिफाई मुकाबले खेले हैं.

कब और कहां खेला जाएगा मुकाबला?

बता दें कि एशियन गेम्स 2023 में भारत और नेपाल के बीच क्वार्टर फाइनल मुकाबला मंगलवार 3 अक्टूबर को खेला जाएगा. इस मुकाबले की शुरुआत भारतीय समयानुसार सुबह 6:30 बजे से होगी. वहीं यह मुकाबला हांगझाऊ के पिंगफेंग कैंपस क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा.

कहां देखें लाइव स्ट्रीमिंग और लाइव टेलीकॉस्ट?

बता दें कि भारत और नेपाल खेले जाने वाले क्वार्टर फाइनल मैच को भारत में टीवी पर सोनीस्पोर्ट्स नेटवर्क के माध्यम से लाइव प्रसारित किया जाएगा. वहीं फैंस सोनी लिव एप पर इस मुकाबले की लाइव स्ट्रीमिंग का लुत्फ़ उठा सकते हैं. 

एशिया कप में हुई थी भारत और नेपाल की भिड़ंत -

गौरतलब हो कि हाल ही में संपन्न हुए एशिया कप 2023 में भारत और नेपाल के बीच पहला मुकाबला खेला गया था. इस मुकाबले में भारतीय टीम ने जीत दर्ज की थी. हालांकि नेपाल की तरफ से भी अच्छा क्रिकेट देखने के लिए मिला था. अब एशियन गेम्स में दोनों टीमों के बीच दूसरा मुकाबला खेला जाएगा.

एशियन गेम्स 2023 के लिए भारतीय स्क्वाड -

ऋतुराज गायकवाड़ (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, तिलक वर्मा, राहुल त्रिपाठी, रिंकू सिंह, शिवम दुबे, प्रभसिमरन सिंह (विकेटकीपर, बल्लेबाज), जितेश शर्मा (विकेटकीपर, बल्लेबाज), शिवम मावी, वाशिंगटन सुंदर, शाहबाज अहमद, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, आवेश खान, मुकेश कुमार. 

एशियन गेम्स 2023 के लिए नेपाल का स्क्वाड -

रोहित पौडेल (कप्तान), करण केसी, प्रतीस जीसी, आसिफ शेख (विकेटकीपर, बल्लेबाज), कुशल मल्ला, गुलशन झा, सोमपाल कामी, संदीप जोरा, बिनोद भंडारी, कुशल भुर्तेल, दीपेंद्र सिंह ऐरी, ललित राजबंशी, बिबेक कुमार यादव, अभिनाश बोहरा, संदीप लामिछाने.

calender
02 October 2023, 07:35 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो