Asian Games: बजरंग पुनिया और विनेश फोगाट को मिली बड़ी राहत, एशियाई खेलों के लिए नहीं देनें होंगे ट्रायल
Asian Games 2023: भारतीय ओलंपिक संघ की एडहॉक कमेटी ने 22 जुलाई और 23 जुलाई को केडी जाधव इंडोर स्टेडियम में ट्रायल आयोजित कराने का फैसला लिया है. इसमें विनेश फोगाट और बजरंग पुनिया हिस्सा नहीं लेंगे.
Asian Games 2023: दिग्गज पहलवान बजरंग पुनिया और विनेश फोगाट को एशियाई खेलों में बड़ी राहत मिली है. अब दोनों खिलाड़ियों को एशियाई खेलों के ट्रायल में भाग नहीं लेना पड़ेगा. दोनों को ट्रायल से छूट मिल गई है.
WFI के एडहॉक कमेटी ने कहा कि वह सभी वर्गों में चयन ट्रायल कराएगा, लेकिन पुरुष फ्रीस्टाइल 65 किग्रा और महिला 53 किग्रा वर्ग के विजेताओं को स्टैंडबाई के तौर पर रखा जाएगा.
एडहॉक कमेटी ने सर्कुलर में बजरंग पुनिया और विनेश का नाम नहीं लिया, लेकिन पैनल के सदस्य अशोक गर्ग ने एक समाचार एजेंसी से पुष्टि की, कि दोनों पहलवानों को ट्रायल से छूट दी गई है.
कब होगा ट्रायल -
IOA (भारतीय ओलंपिक संघ) की एडहॉक कमेटी ने 22 जुलाई और 23 जुलाई को केडी जाधव इंडोर स्टेडियम में ट्रायल आयोजित कराने का फैसला लिया है. इसमें विनेश फोगाट और बजरंग पुनिया हिस्सा नहीं लेंगे. उनके भारवर्ग में जो खिलाड़ी ट्रायल जीतेंगे, वह स्टैंडबाई पर रहेंगे.
विदेश में तैयारी कर रहे हैं पहलवान -
बता दें कि भारतीय कुश्ती संघ के पूर्व अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह और भाजपा सांसद के खिलाफ आंदोलन पर बैठने वाले सभी 6 पहलवान इस समय विदेश में तैयारियां कर रहे हैं. बजरंग पुनिया, जितेंदर, संगीता किर्गिस्तान में हैं, वहीं विनेश फोगाट चौथा रैंकिंग टूर्नामेंट खेलने हंगरी गई हुईं हैं एवं साक्षी मलिक और सत्यव्रत कादियान अमेरिका में तैयारी कर रहे हैं.
विनेश फोगाट से है काफी उम्मीद -
वहीं विनेश फोगाट एशियाई खेलों और राष्ट्रमंडल खेलों दोनों में स्वर्ण पदक (gold medal) जीतने वाली एकमात्र भारतीय महिला पहलवान हैं और साथ ही साल 2019 में लॉरियस वर्ल्ड स्पोर्ट्स अवार्ड के लिए नामांकित होने वाली भी एकमात्र भारतीय पहलवान हैं. बर्मिंघम साल 2022 में विनेश फोगाट ने श्रीलंका की चामोद्या केशनी मदुरावलगे डॉन को मात दी थी. इस बार भी विनेश फोगाट से काफी उम्मीद की जा रही है.