Asian Games: भारत ने शूटिंग में जीता गोल्ड, वुशू में रोशिबिना ने भारत को दिलाया सिल्वर मेडल
Asian Games Day 5: एशियन गेम्स 2023 का आज 5वां दिन है. आज कई खेलों में भारत के लिए मेडल की बारिश हो सकती है.
Asian Games 2023: चीन के हांगझोउ में खेले जा रहे 19वें एशियन गेम्स का आज 5वां दिन है. इवेंट के पांचवे दिन यानी गुरुवार को भी भारत की अच्छी शुरुआत हुई है. शूटिंग में भारतीय खिलाडियों का शानदार प्रदर्शन जारी है. आज सुबह रोशिबिना देवी ने वुशू में सिल्वर मेडल जीतकर भारत की झोली में दिन का पहला पदक डाला है. इसके बाद भारतीय शूटिंग टीम ने गोल्ड मेडल जीता है.
भारत को शूटिंग में एक और गोल्ड
भारत को आज शूटिंग में पहला गोल्ड मिला है. भारत की अर्जुन चीमा, सरबजोत सिंह और शिव नरवाल की तिकड़ी ने दस मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा में गोल्ड मेडल पर निशाना साधा और भारत की झोली में छठा गोल्ड मेडल डाला है. भारत ने मेजबान चीन एक अंक से पछाड़ कर स्वर्ण पदक अपने नाम किया है.
🥇GOLD STRIKE at #AsianGames2022!
— SAI Media (@Media_SAI) September 28, 2023
🇮🇳's Men's 10m Air Pistol Team - Sarabjot Singh, Shiva Narwal, and Arjun Singh Cheema - clinches GOLD! 🇮🇳🏆 adding to India's stellar shooting success at the games. 🌟👏
Many Congratulations to the amazing trio🔥⚡#Cheer4India#JeetegaBharat… pic.twitter.com/cBkmJigM5B
रोशिबिना देवी वूशु में जीता सिल्वर
भारत की वूशु खिलाड़ी रोशिबिना देवी ने सिल्वर मेडल जीता है. 60 किलोग्राम महिला वर्ग में रोशिबिना को चीन की काई यिंगयिंग ने हराकर गोल्ड अपने नाम किया. दरअसल, भारत एशियन गेम्स की वूशु प्रतियोगिता में कभी गोल्ड मेडल नहीं जीत पाया. ऐसे में रोशिबिना देवी के पास गोल्ड मेडल जीतकर इतिहास रचने का मौका था, लेकिन वूशु खिलाड़ी ऐसा करने से चूक गई.
Many congratulations to Roshibina Devi for winning the #SilverMedal in the Women’s Sanda 60 kgs #Wushu event!
— Team India (@WeAreTeamIndia) September 28, 2023
Let’s #Cheer4india 🇮🇳 #WeAreTeamIndia | #IndiaAtAG22 pic.twitter.com/vkdy0aGHrG
भारत को 6 गोल्ड सहित 24 मेडल मिले
एशियन गेम्स में भारत अब तक 24 मेडल जीत चुका है. जिनमें छह गोल्ड मेडल हैं. इसके अलावा भारत ने आठ सिल्वर और दस ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम किए है. भारत ने शूटिंग प्रतियोगिता में अब तक सबसे ज्यादा मेडल जीते हैं.