Asian Games 2023: एशियन गेम्स 2023 में भारत ने अब तक का अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया है. अब तक भारत ने 16 स्वर्ण सहित 71 जीत लिए है. इससे पहले एशियन गेम्स 2018 में भारत ने अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए 70 पदक जीते थें. बुधवार को एशियाई खेलों के 11वें दिन भारत की ज्योति सुरेखा वेन्नम और ओजस प्रवीण देवतले की जोड़ी ने देश को 16 स्वर्ण पदक दिलाकर एशियन गेम्स को यादगार बना दिया है. एशियाई खेलों में भारत का अब तक 71 मेडल मिल चुके हैं.
दरअसल, ज्योति सुरेखा और ओजस देवताले ने तीरंदाजी की कंपाउंड मिक्स्ड टीम इवेंट में गोल्ड मेडल अपने नाम किया है. भारतीय तीरंदाज की जोड़ी ने दक्षिण कोरिया की सो चेचान और जू जेहून की जोड़ी को 159-158 से हराया है. बता दें कि भारत ने एशियाई खेलों में जीते हुए गोल्ड के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है. जकार्ता एशियन गेम्स में भी भारत ने 16 गोल्ड मेडल जीते थे. एक और गोल्ड मेडल जीतकर भारत इस रिकॉर्ड को भी तोड़ सकता है. First Updated : Wednesday, 04 October 2023