Asian Games 2023: चीन के हांगझोउ में हो रहे 19वें एशियन गेम्स का आज सातवां दिन है. निशानेबाजी में लगातार भारतीय खिलाड़ियों का प्रदर्शन जारी है. शनिवार को शूटिंग में भारत को सिल्वर मेडल मिला है. सरबजोत और दिव्या ने 10 मीटर एयर पिस्टल मिश्रित वर्ग में सिल्वर मेडल जीता है. वहीं, अब तक भारत ने आठ स्वर्ण पदक समेत कुल 34 पदक जीते हैं. इसके साथ ही भारत अंक तालिका में चौथे नंबर पर बना हुआ है.
शनिवार को शूटिंग टीम ने भारत को दिन का पहला पदक दिलाया है. सरबजोत और दिव्या की जोड़ी ने मिश्रित वर्ग में सिल्वर मेडल अपने नाम किया है. भारत की इस जोड़ी ने फाइनल में अच्छी शुरुआत की, लेकिन गोल्ड से चूक गई और चीनी निशानेबाजों ने गोल्ड मेडल अपने नाम किया. चीन की टीम ने 16-14 के अंतर ये मैच जीता है. भारतीय निशानेबाज शूटिंग में अब तक 19 मेडल भारत को दिला चुके है.
एशियाई खेलों में भारत ने अब तक 34 मेडल जीते है. जिनमें आठ गोल्ड मेडल शामिल हैं. इसके अलावा भारत ने 13 सिल्वर और 13 ही ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम किए है. भारत ने शूटिंग प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन करते हुए अब तक सबसे ज्यादा मेडल जीते हैं. शूटिंग में भारत ने अब तक 19 पदक जीते हैं. First Updated : Saturday, 30 September 2023