Asian Para Games: जेवलिन में सुमित अंतिल ने बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड, भारत को दिलाया गोल्ड मेडल

Asian Para Games 2023: भाला फेंक में सुमित अंतिल ने भारत की झोली एक और गोल्ड मेडल डाला है. उन्होंने 73.5 मीटर दूर भाला फेंककर विश्व रिकॉर्ड भी बनाया हैं. वहीं, पुष्पेंद्र सिंह ने कांस्य पदक अपने नाम किया है.

calender

Asian Para Games 2023: चौथे एशियन पैरा गेम्स के तीसरे दिन बुधवार को भारत ने शानदार शुरूआत की है. सुमित अंतिल ने पुरुष जेवलिन थ्रो- एफ/64 के फाइनल में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए भारत को गोल्ड मेडल दिलाया है. इसी स्पर्धा में पुष्पेंद्र सिंह ने कांस्य पदक अपने नाम किया है. इसके साथ ही सुमित अंतिल ने 73.29 मीटर भाला फेंककर एक नया वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया है.

दरअसल, सुमित अंतिल ने जेवलिन में 73.29 मीटर के थ्रो कर एशियन पैरा गेम्‍स रिकॉर्ड, वर्ल्‍ड रिकॉर्ड और एशियन रिकॉर्ड तोड़ दिया है. सुमित अपने तीसरे प्रयास में इस मार्क पर पहुंचे और गोल्ड मेडल अपने नाम किया. जबकि श्रीलंका के अरचचिगे समित ने 62.42 मीटर दूर भाला फेंककर सिल्‍वर मेडल जीता है. वहीं, भारत के पुष्‍पेंद्र सिंह ने 62.06 मीटर थ्रो कर कांस्य पदक अपने नाम किया है.

भारत ने जीते 39 पदक

बुधवार सुबह तक भारत एशियन पैरा गेम्‍स में 39 मेडल जीत चुका है. इसमें  10 गोल्‍ड, 12 सिल्‍वर और 14 ब्रॉन्‍ज मेडल शामिल है. 39 मेडल के साथ भारत अंक तालिका में पांचवें स्थान पर बना हुआ है. पैरा खेलों में भारतीय एथलीट्स लगातार शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं. इससे पहले एशियन गेम्स में भारत ने उम्दा प्रदर्शन किया था. 

एथलीट्स का सबसे बड़ा दल चीन भेजा

हांगझोउ में खेले गए एशियन गेम्स 2023 में भारत ने शानदार प्रर्दशन किया था. तब भारत ने 100 से अधिक मेडल अपने नाम किए थे. वहीं, अब एशियन पैरा गेम्स में भी भारत लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहा है. इस बार भारत ने 303 एथलीट्स का सबसे बड़ा दल चीन भेजा है. जिनमें 191 पुरुष और 113 महिला शामिल है. बता दें कि 2018 एशियन पैरा गेम्‍स में भारत ने 190 एथलीट्स का दल भेजा था. तब भारत ने 15 गोल्ड सहित कुल 72 मेडल जीते थे. First Updated : Wednesday, 25 October 2023