IPL Auction 2024: कल दुबई में होगा ऑक्शन, 10 फ्रेंचाइजी और 263 करोड़ रुपए, 77 स्लॉट्स के लिए 333 खिलाड़ियों में जंग
IPL Auction 2024: इंडियन प्रीमियर लीग 2024 के लिए मंगलवार 19 दिसंबर को दुबई के कोकाकोला एरिना में नीलामी का आयोजन होगा. इसके लिए सभी फ्रेंचाइजियों ने अपनी कमर कस ली है.
IPL Auction 2024 Dubai: इंडियन प्रीमियर लीग 2024 के लिए मंगलवार 19 दिसंबर को दुबई के कोकाकोला एरिना में नीलामी का आयोजन होगा. इसके लिए सभी फ्रेंचाइजियों ने अपनी कमर कस ली है. यह पहली बार है जब नीलामी का आयोजन देश (भारत) से बाहर किया जा रहा है. IPL 2024 की नीलामी के लिए 333 खिलाड़ियों के नाम सूची में रखे गए हैं. लेकिन इन खिलाड़ियों में से सिर्फ 77 खिलाड़ी ही खरीदे जाएंगे. इन 77 खिलाड़ियों पर टीमें करोड़ों रुपए खर्च करेंगी.
गौरतलब हो कि इंडियन प्रीमियर लीग की नीलामी से पहले टीमों ने खिलाड़ियों की रिटेन और रिलीज की लिस्ट जारी की थी. लिहाजा इस नीलामी में कई बड़े नाम भी देखने को मिल सकते हैं. मुंबई इंडियंस की टीम ने हार्दिक पांड्या को ट्रेड कर लिया है. वे पिछले सीजन में गुजरात टाइटंस का हिस्सा थे.
𝗗𝗼 𝗡𝗼𝘁 𝗠𝗶𝘀𝘀 a single bid! 🔨
— IndianPremierLeague (@IPL) December 18, 2023
Catch all the LIVE Auction updates📱 https://t.co/zd7qBnF5SP#IPL | #IPLAuction pic.twitter.com/XbSuTxHqTD
पांड्या को मुंबई इंडियंस का कप्तान भी नियुक्त कर दिया गया है. पांड्या को कप्तान बनाने के बाद सोशल मीडिया पर यूजर्स ने मुंबई इंडियंस को काफी ट्रोल भी किया है. रोहित शर्मा के फैंस मुंबई के इस फैसले से बेहद नाखुश हैं.
बता दें कि IPL के इस नीलामी में कुल 262.95 करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगें. यह सभी टीमों का टोटल बजट है. इन पैसों से कुल 77 खिलाड़ी खरीदे जाएंगे, इसमें 30 विदेशी खिलाड़ियों का होना भी आवश्यक है. अगर चेन्नई सुपर किंग्स की बात करें तो टीम के पास कुल 31.4 करोड़ रुपए हैं, चेन्नई के पास 6 खिलाड़ियों का स्लॉट खाली है.
वहीं दिल्ली कैपिटल्स के पास कुल 28.95 करोड़ रुपए उपलब्ध हैं, जिससे दिल्ली को 9 खिलाड़ी खरीदने हैं. इसके अलावा गुजरात टाइटंस के पास कुल 38.15 करोड़ रुपए उपलब्ध हैं, गुजरात के पास 8 खिलाड़ियों का स्लॉट उपलब्ध है. कोलकाता नाईट राइडर्स के पास कुल 32.7 करोड़ रुपए हैं, जिससे उसे 12 खिलाड़ियों पर बोली लगानी है.
किस टीम के पर्स में कितना पैसा -
* चेन्नई सुपर किंग्स - 31.4 करोड़ रुपए.
* दिल्ली कैपिटल्स - 28.95 करोड़ रुपए.
* गुजरात टाइटंस - 38.15 करोड़ रुपए.
* कोलकाता नाइट राइडर्स - 32.7 करोड़ रुपए.
* लखनऊ सुपर जायंट्स - 13.15 करोड़ रुपए.
* मुंबई इंडियंस - 17.75 करोड़ रुपए.
* पंजाब किंग्स - 29.1 करोड़ रुपए.
* रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर - 23.25 करोड़ रुपए.
* राजस्थान रॉयल्स - 14.5 करोड़ रुपए.
* सनराइजर्स हैदराबाद - 34 करोड़ रुपए.
आपको बताते चलें कि इंडियन प्रीमियर लीग 2024 की नीलामी को फैंस ऑनलाइन बिल्कुल मुफ्त में देख सकेंगे. इस नीलामी को मोबाइल पर जियो सिनेमा ऐप पर दिखाया जाएगा. इसके साथ ही टीवी पर स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर आप इस नीलामी को देख सकते हैं. इस नीलामी का आयोजन दोपहर 1:00 बजे से होगा.