AUS vs WI: पहले टेस्ट के लिए ऑस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज ने की प्लेइंग XI की घोषणा, इन खिलाड़ियों को मिला मौका

AUS vs WI: इस समय वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम ऑस्ट्रेलिया दौरे पर है. इस दौरे पर वेस्टइंडीज टीम को दो टेस्ट, 3 वनडे और 3 टी20 अंतर्राष्ट्रीय मैचों की सीरीज खेलनी है. पहले टेस्ट के लिए ऑस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज ने अपनी-अपनी प्लेइंग इलेवन की घोषणा कर दी है.

Dheeraj Dwivedi
Dheeraj Dwivedi

AUS vs WI 1st Test, Playing XI: इस समय वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम ऑस्ट्रेलिया दौरे पर है. इस दौरे पर वेस्टइंडीज टीम को दो टेस्ट, 3 वनडे और 3 टी20 अंतर्राष्ट्रीय मैचों की सीरीज खेलनी है. दोनों टीमों के बीच पहला टेस्ट मैच बुधवार 17 जनवरी से एडिलेड में खेला जाएगा. इस मुकाबले के लिए ऑस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज ने अपनी-अपनी प्लेइंग इलेवन की घोषणा कर दी है.

वेस्टइंडीज की तरफ से पहले टेस्ट में 3 खिलाड़ी डेब्यू करेंगे. दरअसल वेस्टइंडीज की टेस्ट टीम में कई नए चेहरों को जगह दी गई है. वेस्टइंडीज के लिए पहले टेस्ट में शमार जोसेफ, केवम हॉज और जस्टिन ग्रीव्स टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू करेंगे. हालांकि टेस्ट टीम की का कप्तान क्रेग ब्रेथवेट को ही बनाया गया है, लेकिन उनके और केमार रोच के अलावा कोई भी सीनियर खिलाड़ी टेस्ट टीम में शामिल नहीं है. 

वहीं अगर ऑस्ट्रेलिया की बात करें तो अब ऑस्ट्रेलियाई टीम में भी बड़ा बदलाव देखने को मिला है. टीम के दिग्गज बल्लेबाज स्टीव स्मिथ अब टेस्ट क्रिकेट में ओपनिंग करते हुए नजर आएंगे. वहीं उनकी नंबर 4 पर कैमरून ग्रीन खेलते हुए दिखाई देंगे. इसके अलावा ऑस्ट्रेलियाई टीम में कोई बदलाव नहीं किया गया है. 

कैरेबियाई टीम के ऑस्ट्रेलिया दौरे का पूरा शेड्यूल -

टेस्ट सीरीज -

पहला टेस्ट - 17-21 जनवरी, एडिलेड

दूसरा टेस्ट - 25-29 जनवरी, ब्रिस्बेन

वनडे सीरीज -

पहला वनडे - शुक्रवार 2 फरवरी, मेलबर्न

दूसरा वनडे - रविवार 4 फरवरी, सिडनी

तीसरा वनडे - मंगलवार 6 फरवरी, कैनबरा

टी20 सीरीज -

पहला टी20I - शुक्रवार 9 फरवरी, होबार्ट

दूसरा टी20I - रविवार 11 फरवरी, एडिलेड

तीसरा टी20I - मंगलवार 13 फरवरी, पर्थ.

पहले टेस्ट के लिए ऑस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज की प्लेइंग XI -

ऑस्ट्रेलिया -

ट्रेविस हेड, स्टीव स्मिथ, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, कैमरून ग्रीन, मिशेल मार्श, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर, बल्लेबाज), पैट कमिंस (कप्तान), मिचेल स्टार्क, जोश हेजलवुड और नाथन लियोन. 

वेस्टइंडीज - 

क्रेग ब्रेथवेट (कप्तान), तेजनारायण चंद्रपॉल, एलिक अथांजी, क्रिक मैकेंजी, जस्टिन ग्रीव्स, केवम हॉज, जोशुआ डी सिल्वा (विकेटकीपर, बल्लेबाज), गुडाकेश मोती, अल्जारी जोसेफ, केमार रोच और शमारा जोसेफ.

calender
16 January 2024, 05:46 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो