AUS vs NED: ऑस्ट्रेलिया ने नीदरलैंड्स को 309 रनों से दी मात, मैक्सवेल के बाद ज़म्पा ने किया कमाल

AUS vs NED: वनडे विश्व कप 2023 का 24वां मुकाबला ऑस्ट्रेलिया और नीदरलैंड्स के बीच खेला गया. इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने नीदरलैंड्स को 309 रनों से मात दे दी.

calender

World Cup 2023 NED vs AUS Full Match Highlights: वनडे विश्व कप 2023 का 24वां मुकाबला ऑस्ट्रेलिया और नीदरलैंड्स के बीच खेला गया. दोनों टीमें दिल्ली के अरुण जेटली क्रिकेट स्टेडियम में आमने-सामने थीं. इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने नीदरलैंड्स को 309 रनों से मात दे दी. ऑस्ट्रेलिया ने इस मुकाबले शानदार प्रदर्शन करते हुए एकतरफा जीत हासिल की.

शुरुआत से ही नीदरलैंड्स की टीम इस मुकाबले से बाहर नजर आने लगी थी. ऑस्ट्रेलिया के लिए ग्लेन मैक्सवेल ने रिकॉर्ड तोड़ शतक लगाया, इससे पहले डेविड वॉर्नर ने शतकीय पारी खेली. स्टीव स्मिथ और मार्नस लाबुशेन ने भी अर्धशतक लगाया. टीम के लिए गेंदबाजी में एडम ज़म्पा और मिशेल मार्श ने शानदार प्रदर्शन किया. 

ग्लेन मैक्सवेल जड़ा रिकॉर्डतोड़ शतक -

बता दें कि कंगारू बल्लेबाज मैक्सवेल की पारी नीदरलैंड्स के गेंदबाजों के लिए कभी न भूलने वाली पारी रही. मैक्सवेल ने 44 गेंदों में 9 चौकों और 8 छक्कों की मदद से 106 रन की पारी खेली. मैक्सवेल ने दिल्ली में ताबड़तोड़ अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए विश्व कप के इतिहास का सबसे तेज शतक जड़ा. मैक्सवेल ने 40 गेंदों में अपना शतक पूरा किया.

डेविड वॉर्नर और स्मिथ ने दी शानदार शुरुआत -

वहीं ऑस्ट्रेलिया के लिए डेविड वॉर्नर ने भी शतकीय पारी खेली. वॉर्नर ने 93 गेंदों में 11 चौकों और 3 छक्कों की मदद से 104 रन की पारी खेली. इसके अलावा स्टीव स्मिथ ने 68 गेंदों का सामना करते हुए 9 चौकों और 1 छक्के की मदद से 71 रनों का अहम योगदान दिया. जबकि लाबुशेन ने 47 गेंदों में 7 चौकों और 2 छक्कों की मदद से 62 रन की पारी खेली. वहीं मिचेल मार्श 9 रन बनाकर पवेलियन लौटे. पैट कमिंस 12 रन बनाकर नाबाद लौटे.

महज 90 रन पर सिमटी नीदरलैंड्स की टीम -

गौरतलब हो कि ऑस्ट्रेलिया ने नीदरलैंड्स के सामने जीत के लिए 400 रनों का लक्ष्य रखा था. जिसके जवाब में पूरी टीम 21 ओवरों में 90 रन पर ढेर हो गई. सलामी बल्लेबाज विक्रमजीत सिंह 25 गेंदों में 25 रन बनाकर चलते बने.

कॉलिन एकरमैन 10 रन और एंगलब्रेट 11 रन बनाकर पवेलियन लौटे. इसके अलावा बास डी लीडे मात्र 4 रन, तेजा निदामानुरु 14 रन, लोगन वान बीक बिना खाता खोले, वान डेर मेर्वे भी बिना खाता खोले पवेलियन वापस लौटे. वहीं आर्यन दत्त 1 रन बनाकर चलते बने. 

कंगारू गेंदबाजों का बरपाया कहर -

ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों के बाद गेंदबाजों ने भी नीदरलैंड्स पर कहर बरपाया. स्पिन गेंदबाज एडम ज़म्पा ने 3 ओवरों में महज 8 रन खर्च कर 4 विकेट अपने नाम किए. मिशेल मार्श ने 4 ओवरों में 19 रन खर्च कर 2 विकेट चटकाए. पैट कमिंस, जोश हेजलवुड और मिचेल स्टार्क को 1-1 सफलता मिली. First Updated : Wednesday, 25 October 2023