AUS vs NZ: रोमांचक मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने न्यूजीलैंड को 5 रन से हराया, एडम ज़म्पा ने झटके 3 विकेट

AUS vs NZ: विश्व कप का 27वां मुकाबला ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के बीच खेला गया. इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने न्यूजीलैंड को 5 रनों से करारी मात दी.

calender

World Cup 2023 AUS vs NZ Full Match Highlights: विश्व कप का 27वां मुकाबला ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के बीच खेला गया. दोनों टीमें धर्मशाला के हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में आमने-सामने थीं. इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 388 रन स्कोरबोर्ड पर लगाए.

जिसके जवाब में न्यूजीलैंड की टीम 383 रन ही बना पाई. ऑस्ट्रेलिया ने न्यूजीलैंड को रोमांचक मुकाबले में 5 रनों से मात दी. ऑस्ट्रेलिया के लिए ट्रेविस हेड ने शतकीय पारी खेली. वहीं न्यूजीलैंड के लिए रचिन रवींद्र ने शतकीय पारी खेली.

रचिन रवींद्र ने खेली शतकीय पारी -

बता दें कि 389 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी न्यूजीलैंड की टीम के लिए रवींद्र नंबर 3 पर बल्लेबाजी करने के लिए आए. रवींद्र ने 89 गेंदों का सामना करते हुए 9 चौकों और 5 छक्कों की मदद से 116 रन की पारी खेली.

रवींद्र के अलावा डेरिल मिचेल ने भी शानदार प्रदर्शन किया. मिचेल ने 51 गेंदों में 6 चौकों और 1 छक्के की मदद से 54 रनों की अर्धशतकीय पारी खेली. वहीं डेवोन कॉनवे 28 रन और विल यंग 32 रन बनाकर पवेलियन लौटे.

डेविड वॉर्नर-ट्रेविस हेड ने किया शानदार प्रदर्शन -

बता दें कि पहले बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम के लिए ट्रेविस हेड ने शानदार शतक जड़ा. हेड ने 67 गेंदों में 10 चौकों और 7 छक्कों की मदद से 109 रन बनाए. वहीं वॉर्नर ने 65 गेंदों पर 5 चौकों 6 छक्कों की मदद से 81 रनों की शानदार पारी खेली. इसके बाद ग्लेन मैक्सवेल ने 24 गेंदों में 5 चौके और 2 छक्कों की मदद से 41 रन बनाए. मिचेल मार्श 36 रन, जोश इंग्लिस ने 38 रन और कप्तान पैट कमिंस ने 37 रन बनाकर आउट हुए. 

ऐसा रहा न्यूजीलैंड का गेंदबाजी आक्रमण -

वहीं न्यूजीलैंड के लिए ग्लेन फिलिप्स ने शानदार गेंदबाजी करते हुए ने 10 ओवरों में 37 रन खर्च कर 3 विकेट अपने नाम किए. जबकि ट्रेंट बोल्ट ने 10 ओवरों में 77 रन खर्च करते हुए 3 विकेट चटकाए. सेंटनर को 2 सफलता मिली. वहीं नीशम और मैट हैनरी को 1-1 कामयाबी मिली. First Updated : Saturday, 28 October 2023