AUS vs PAK: ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को 62 रन से हराया, वॉर्नर और मार्श के बाद एडम जम्पा ने किया कमाल

AUS vs PAK: विश्व कप का 18वां मुकाबला पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच में खेला गया. दोनों टीमें बेंगलुरु के चिन्नास्वामी अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में आमने-सामने थीं. जहां ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को 62 रनों से मात दे दी है.

World Cup 2023 AUS vs PAK Full Match Highlight: विश्व कप का 18वां मुकाबला पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच में खेला गया. दोनों टीमें बेंगलुरु के चिन्नास्वामी अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में आमने-सामने थीं. जहां ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को 62 रनों से मात दे दी है. इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 367 रन स्कोरबोर्ड पर लगाए थे. जिसके जवाब में पाकिस्तान की टीम 305 रनों पर ढेर हो गई.

इससे पहले पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था. लेकिन कंगारू बल्लेबाजों ने बाबर के इस फैसले को पूरी तरह से गलत साबित कर दिया. कंगारू टीम के सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर और मिचेल मार्श ने पहले विकेट के लिए 259 रनों की बेहद शानदार साझेदारी करते हुए ऑस्ट्रेलिया को एक शानदार शुरुआत दी थी.

बता दें कि उसके बाद पाकिस्तान की टीम ने शानदार वापसी की और शाहीन शाह अफरीदी ने पांच विकेट हासिल अपने नाम किए. शाहीन के साथ-साथ पाकिस्तान के सभी गेंदबाजों आखिरी के ओवर्स में शानदार गेंदबाजी का नजारा पेश किया.

जिसकी वजह से कंगारू टीम ने निर्धारित 50 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 367 रन स्कोरबोर्ड पर लगाए. हालांकि एक समय ऐसा लग रहा था कि, कंगारू टीम 400 से ज्यादा रनों का लक्ष्य खड़ा करेगी. इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया की तरफ से सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर ने सबसे ज्यादा रन बनाए.

वॉर्नर ने 124 गेंदों में 14 चौकों और 9 छक्कों की मदफद से 163 रनों की एक शानदार पारी खेली. वहीं वॉर्नर के अलावा मिशेल मार्श ने भी 108 गेंदों में 10 चौकों और 9 छक्कों की मदद से 121 रनों की पारी खेली. इन दोनों के अलावा अन्य सभी बल्लेबाजों ने अपने प्रदर्शन से निराश किया. 

वहीं लक्ष्य का पीछा करने उतरी पाकिस्तान की टीम ने भी शानदार शुरुआत की. सलामी बल्लेबाज अब्दुल्ला शफीक और इमाम-उल-हक ने पहले विकेट के लिए 134 जोड़े. शफ़ीक ने 61 गेंदों में 7 चौकों और 2 छक्कों की मदद से 64 रन और इमाम ने 71 गेंदों में 10 चौकों की मदद से 70 रनों की पारी खेली.

इन दोनों बल्लेबाजों के अलावा विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान ने 40 गेंदों में 46 रन, सऊद शकील ने 31 गेंदों में 30 रन और इफ्तिखार अहमद ने 20 गेंदों में 26 रनों का योगदान दिया. इनके अलावा हर बल्लेबाज बड़ी पारी खेलने में नाकाम रहा.

पाकिस्तान की बल्लेबाजी देखकर एक समय पर ऐसा लग रहा था कि उनकी टीम लक्ष्य तक आसानी पहुंच सकती है, लेकिन स्पिन गेंदबाज एडम जम्पा ने पाकिस्तान के मंसूबों पर पानी फेर दिया. एडम जम्पा ने 10 ओवर में 53 रन खर्च करते हुए 4 अहम विकेट अपने नाम किए.

calender
20 October 2023, 10:34 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो