World Cup 2023: भारत को हराकर छठवीं बार विश्व विजेता बनी ऑस्ट्रेलिया ट्रेविस ने खेली शतकीय पारी

World Cup 2023: भारत के मेजबानी में खेले गए आईसीसी वनडे किकेट का महामुकाबला भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच हुआ. जिसमें ऑस्ट्रेलिया 6 विकेट से जीत दर्ज कर ली है.

calender

World Cup 2023: भारत के मेजबानी में खेले गए आईसीसी वनडे किकेट का महामुकाबला भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच हुआ. जिसमें ऑस्ट्रेलिया 6 विकेट से जीत दर्ज कर ली है. इसी के साथ वह छठवीं बार विश्व विजेता बन गई है. ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया. भारतीय टीम 50 ओवर में 240 रन पर सिमट गई. वहीं कंगारू टीम 43 ओवर में जीत दर्ज कर ली है. जिसमें ऑस्ट्रेलिया के ओपनर बल्लेबाज ट्रेविस हेड ने 120 गेदों पर 137 रन की पारी खेली.

कंगारू टीम की तरफ से ट्रेविस हेड ने 137 रन जोड़े, मार्नश लाबुशेन ने नाबाद 58 रन बनाए, मिचेल मार्श 15, डेविड वॉर्नर 7, स्टीव स्मिथ चार रन बनाकर आउट हुए. ग्लेन मैक्सवेल ने नाबाद दो रन बनाए. टीम इंडिया के तरफ से जसप्रीत बुमराह 2 विकेट, मोहमद शमी और मोहमद सिराज को 1-1 सफलता मिली.

टीम इंडिया पहले बाल्लेबाजी करते हुए केएल राहुल ने सबसे ज्यादा 66 और विराट कोहली ने 54 रन बनाए. कप्तान रोहित शर्मा ने 47 और सूर्यकुमार यादव ने 18 रन बनाए. कुलदीप यादव ने 10 रनों का योगदान दिया.  रवींद्र जडेजा 9, मोहम्मद शमी 6, श्रेयस अय्यर और शुभमन गिल 4-4 रन बनाकर आउट हुए. जसप्रीत बुमराह एक रन ही बना पाए. मोहम्मद सिराज 9 रन बनाकर नाबाद रहे. वहीं ऑस्ट्रेलिया के लिए मिचेल स्टार्क ने सबसे ज्यादा तीन विकेट लिए. पैट कमिंस और जोश हेजलवुड को 2-2 सफलता मिली. ग्लेन मैक्सवेल और एडम जम्पा ने 1-1 विकेट लिए. First Updated : Sunday, 19 November 2023