IND vs AUS 3rd T20I: ऑस्ट्रेलिया ने बीच सीरीज में बदला अपना टी20 स्क्वॉड, स्मिथ समेत 6 कंगारू खिलाड़ी लौटे घर

IND vs AUS 3rd T20I: भारत-ऑस्ट्रेलिया टी20 सीरीज का तीसरा मुकाबला आज गुवाहाटी के बरसापारा क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा. लेकिन इस मुकाबले से पहले ऑस्ट्रेलिया ने अपने स्क्वॉड में बड़ा बदलाव किया है.

IND vs AUS 3rd T20I: इस समय पर भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज खेली जा रही है. इस सीरीज के शुरुआती दो मुकाबलों में भारतीय टीम ने शानदार जीत दर्ज की है. सीरीज का तीसरा टी20 मुकाबला आज गुवाहाटी के बरसापारा क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा. लेकिन इस मुकाबले से पहले ऑस्ट्रेलिया ने अपने स्क्वॉड में बड़ा बदलाव किया है. ऑस्ट्रेलिया के मौजूदा टी20 स्क्वॉड में से 6 खिलाड़ी तीसरे टी20 मुकाबले के बाद वापस स्वदेश लौट जाएंगे. 

6 कंगारू खिलाड़ी लौटेंगे स्वदेश -

बता दें कि भारत के खिलाफ टी20 सीरीज खेलने आई ऑस्ट्रेलियाई टीम के पुराने स्क्वॉड में से स्टीव स्मिथ, ग्लेन मैक्सवेल, जोश इंग्लिश, मार्कस स्टोइनिस, सीन एबॉट और एडम जैम्पा तीसरा टी20 मुकाबला खेलने के बाद बुधवार को वापस ऑस्ट्रेलिया वापस लौट जाएंगे.

उनकी जगह अब ऑस्ट्रेलिया के स्क्वॉड में जोश फिलिप, बेन मैकडरमोट, बेन ड्वारशुइस, क्रिस ग्रीन को स्क्वॉड में शामिल किया गया जाएगा. कंगारू टीम आज गुवाहाटी में होने वाले तीसरे टी20 मुकाबले के बाद आने वाले दो टी20 मुकाबलों के लिए नए स्क्वॉड से अपनी प्लेइंग इलेवन का चुनाव करेगी.

वहीं अगर भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही इस टी20 सीरीज की बात करें तो, पांच मैचों की इस सीरीज में अभी तक 2 मुकाबले खेले जा चुके हैं. इन दोनों मुकाबलों में भारत ने जीत दर्ज की है. पहले मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 209 रनों के लक्ष्य खड़ा किया था.

जिसके जवाब में भारतीय टीम ने 2 विकेट से मुकाबले को अपने नाम किया था. वहीं दूसरे मुकाबले में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया को 236 रनों का लक्ष्य दिया था, जिसका पीछा करते हुए ऑस्ट्रेलियाई टीम 191 रन ही बना सकी और 44 रनों से दूसरा मुकाबला भी गंवा दिया.

वहीं इस सीरीज का तीसरा मुकाबला आज गुवाहाटी के बरसापारा क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा, जो कंगारू टीम के लिए इस सीरीज के लिहाज से करो या मरो का मुकाबला होने वाला है, लेकिन अब इस मुकाबले से पहले उनके 6 अनुभवी खिलाड़ी वापस चले गए हैं. इस सीरीज के बाकी दो टी20 मुकाबले रायपुर और बैंगलुरू में आयोजित किए जाएंगे.

कंगारू टीम का नया टी20 स्क्वॉड -

ट्रैविस हेड, मैथ्यू वेड (कप्तान, विकेटकीपर), जेसन बेहरेनडोर्फ, टिम डेविड, बेन ड्वारशुइस, नाथन एलिस, क्रिस ग्रीन, आरोन हार्डी, बेन मैकडरमोट, जोश फिलिप, तनवीर संघा, केन रिचर्डसन, मैट शॉर्ट.

कंगारू टीम का पुराना टी20 स्क्वॉड -

मैथ्यू शॉर्ट, स्टीवन स्मिथ, जोश इंग्लिस, आरोन हार्डी, मार्कस स्टोइनिस, टिम डेविड, मैथ्यू वेड (कप्तान और विकेटकीपर), सीन एबॉट, नाथन एलिस, जेसन बेहरेनडॉर्फ, तनवीर संघा, ट्रैविस हेड, ग्लेन मैक्सवेल, एडम ज़म्पा, केन रिचर्डसन.

calender
28 November 2023, 05:33 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो