AUS vs AFG: ऑस्ट्रेलिया ने अफगानिस्तान को हराकर सेमीफाइनल में बनाई जगह, ग्लेन मैक्सवेल ने जड़ा दोहरा शतक

AUS vs AFG: विश्व कप 2023 का 39वां मुकाबला अफगानिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला गया. इस मुकाबले में मैक्सवेल ने लक्ष्य का पीछा दोहरा शतक लगाकर ऑस्ट्रेलिया को हारी हुई बाजी जिताई.

calender

World Cup 2023, AUS vs AFG Full Match Highlights: विश्व कप 2023 का 39वां मुकाबला अफगानिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला गया. दोनों टीमें मुंबई के वानखेड़े क्रिकेट स्टेडियम में आमने-सामने थीं. इस मुकाबले में ग्लेन मैक्सवेल ने दोहरा शतक जड़ इतिहास रच दिया. मैक्सवेल ने लक्ष्य का पीछा दोहरा शतक लगाकर ऑस्ट्रेलिया को हारी हुई बाजी जिताई. एक समय पर ऑस्ट्रेलिया ने महज 91 रनों पर अपने सात विकेट गंवा दिए थे.

उस समय ऐसा लग रहा था कि अफगानिस्तान की टीम आसानी से इस मुकाबले को अपने नाम कर लेगी, लेकिन ग्लेन मैक्सवेल ने नाबाद 201* रनों की पारी खेलकर कंगारू टीम को विजेता बनाया. इस जीत के साथ कंगारू टीम विश्व कप के सेमीफाइनल में पहुंचने वाली तीसरी टीम बन गई.

इससे पहले अफगानिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 291 रन स्कोरबोर्ड पर लगाए थे. जिसके जवाब में लक्ष्य का पीछा करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने 91 रनों सात विकेट गंवा दिए थे. इसके बाद मैक्सवेल और पैट कमिंस ने 202* रनों की साझेदारी करते हुए अफगानिस्तान के मुंह से जीत छीन ली.

मैक्सवेल को 33 रनों के निजी स्कोर पर जीवनदान मिला था, जिसका उन्होंने जमकर फायदा उठाया. वहीं ये ऑस्ट्रेलिया के लिए टूर्नामेंट का सबसे बड़ा रन चेज रहा. 292 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलिया टीम की शुरुआत निराशाजनक रही. टीम को दूसरे ओवर में ट्रेविस हेड (0) के रूप में पहला झटका लगा.

इसके बाद छठे ओवर में मिशेल मार्श 24 रन बनाकर आउट हुए. इसके बाद 9वें ओवर की पहली गेंद पर डेविड वॉर्नर 18 रनों के निजी स्कोर पर आउट हुए, वॉर्नर को अजमतुल्लाह उमरजई ने पवेलियन की राह दिखाई. इसके बाद कंगारू टीम का विकेट गंवाने का सिलसिला जारी रहा और अगले ही गेंद पर जोश इंग्लिस भी पवेलियन चलते बने.

फिर 15वें ओवर की पहली गेंद पर मार्नस लाबुशेन 14 रनों बनाकर आउट हुए. फिर 17वें ओवर में मार्कस स्टोइनिस 06 रन और 19वें ओवर में मिचेल स्टार्क 03 रन बनाकर चलते बने. फिर इसके बाद मैक्सवेल और कप्तान कमिंस ने मोर्चा संभाला और ऑस्ट्रेलिया को जीत की दहलीज तक पहुंचाया.

वहीं ग्लेन मैक्सवेल ने 128 गेंदों का सामना करते हुए 21 चौकों और 10 छक्कों की मदद से नाबाद 201 रनों की ऐतिहासिक पारी खेली. इस पारी के दौरान मैक्सवेल ने कई बार क्रैम्प का भी सामना किया, लेकिन वे रिटायर नहीं हुए क्रीज़ पर खड़े रहे और अपनी टीम को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई. भागते समय मैक्सवेल काफी तकलीफ में नजर आ रहे थे. वहीं दूसरी ओर कप्तान पैट कमिंस ने मैक्सवेल का पूरा साथ दिया 68 गेंदों में नाबाद 12* रनों की पारी खेली. इस तरह कंगारू टीम ने विश्व कप 2023 की सबसे रोमांचक जीत दर्ज की.

इब्राहिम जादरान के ऐतिहासिक शतक गया बेकार -

बता दें कि अफगानिस्तान के सलामी बल्लेबाज इब्राहिम जादरान ने 143 गेंदों का सामना करते हुए 8 चौके और 3 छक्कों की मदद से 129 रनों की ऐतिहासिक पारी खेली थी. जिसे मैक्सवेल ने पूरी तरह बेकार कर दिया. इस दौरान अफगानिस्तान के लिए इब्राहिम जादरान विश्व कप मे शतक लगाने वाले पहले बल्लेबाज बने. First Updated : Tuesday, 07 November 2023