IND vs AUS Final: अंडर-19 वर्ल्ड कप हारा भारत, ऑस्ट्रेलिया चौथी बार बना चैम्पियन
U19 World Cup 2024: टीम इंडिया के सामने 254 रनों का टारगेट था. लेकिन भारतीय टीम 43.5 ओवर में 174 रनों पर ढेर हो गई और ऑस्ट्रेलिया चौथी बार चैम्पियन बन गई.
U19 World Cup 2024: भारत को आईसीसी मेंस अंडर-19 वर्ल्ड कप 2024 के फाइनल में हार का सामना करना पड़ा है. रविवार 11 फरवरी को बेनोनी के विलोमूर पार्क में खेले गए फाइनल मैच में भारत को ऑस्ट्रेलिया ने 79 रन से हरा दिया है. ऑस्ट्रेलिया ने 84 दिनों में दूसरी बार भारत को फाइनल में हराया है. इससे पहले टीम इंडिया को विश्व कप 2023 के फाइनल में हार का सामना करना पड़ा था.
ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया के सामने 254 रनों का लक्ष्य रखा. लेकिन भारतीय टीम 43.5 ओवर में 174 रनों पर सिमट गई. भारतीय टीम की शुरुआत खराब रही. भारत को पहला झटका 3 रनों के स्कोर पर लगा. अर्शिन कुलकर्नी 3 रन बनाकर आउट हो गए. इसके बाद लगातार विकेट आउट होने का सिलसिला जारी रहा. भारत के टॉप-6 बल्लेबाज 91 रनों तक पवेलियन का रुख कर गए.
Innings Break!#TeamIndia need 2⃣5⃣4⃣ to win the #U19WorldCup!
— BCCI (@BCCI) February 11, 2024
3⃣ wickets for Raj Limbani
2⃣ wickets for Naman Tiwari
A wicket each for Saumy Pandey & Musheer Khan
Over to our batters 🙌
Scorecard ▶️ https://t.co/RytU4cGJLu#U19WorldCup | #INDvAUS pic.twitter.com/4SnelO2HMi
टीम इंडिया के बल्लेबाजों का फ्लॉप शो
मुशीर खान, उदय सहारन, सचिन दास और प्रियांशु मौलिया जैसे बल्लेबाजों ने निराश किया. दरअसल, टीम इंडिया के बल्लेबाज लगातार पवेलियन लौटते रहे. हालांकि, ओपनर आदर्श सिंह ने एक छोड़ को जरूर थामे रखा, लेकिन दूसरे छोड़ से बल्लेबाजों के आउट होने का सिलसिला रुका नहीं. लिहाजा, भारतीय टीम 79 रनों से हार गई. भारत के लिए आदर्श सिंह ने सबसे ज्यादा 77 गेंदों पर 47 रन बनाए.
ऑस्ट्रेलिया के लिए मेहेल बियर्ड मैन और राफ मैकमिलन सबसे कामयाब गेंदबाज रहे. मेहेल बियर्ड मैन और राफ मैकमिलन को 3-3 सफलता मिली. कैलम बिल्डर ने 2 विकेट लिए. चार्ली एंडरसन और टॉम स्ट्रेकर ने 1-1 बल्लेबाजों को आउट किया.