ग्लेन मैक्सवेल ने रुतुराज गायकवाड़ के शतक पर पानी फेरते हुए ऑस्ट्रेलिया को भारत के खिलाफ तीसरे टी20 मुकाबले में 5 विकेट से जीत दिला दी.
भारत ने पहले बैटिंग करते हुए 20 ओवर में 3 विकेट पर 222 रन बनाए थे. इंडिया के लिए गायकवाड़ ने ने 215.79 के स्ट्राइक रेट से नाबाद 123* रनों की पारी खेली थी
मैक्सवेल ने 48 गेंदों में 8 चौके और 8 छक्कों की मदद से नाबाद 104 रनों की पारी खेली.
ऑस्ट्रेलिया ने तीसरे मुकाबले में जीत हासिल कर खुद को सीरीज़ में बनाए रखा है. ग्लेन मैक्सवेल ने ऑस्ट्रेलिया की जीत की उम्मीदों को दोबारा जगाया, जो धीरे-धीरे खत्म होती जा रही थी.
भारत के लिए रवि बिश्नोई ने सबसे ज़्यादा 2 विकेट झटके. इस दौरान उन्होंने 4 ओवर में 32 रन खर्चे. इसके अलावा अर्शदीप सिंह, आवेश खान और अक्षर पटेल को 1-1 सफलता हाथ लगी.