INDW vs AUSW: ऑस्ट्रेलिया ने तीसरे मुकाबले में भारतीय टीम को 190 रनों से दी मात, कंगारुओं ने 3-0 किया क्लीन स्वीप
INDW vs AUSW: ऑस्ट्रेलिया महिला टीम ने तीसरे और आखिरी वनडे मुकाबले में भारतीय टीम को 190 रनों के विशाल अंतर से मात दे दी है. इस तरह कंगारुओं ने 3 मैचों की वनडे सीरीज 3-0 से अपने नाम कर ली है.
INDW vs AUSW Match Report: ऑस्ट्रेलिया महिला टीम ने तीसरे और आखिरी वनडे मुकाबले में भारतीय टीम को 190 रनों के विशाल अंतर से मात दे दी है. इस तरह कंगारुओं ने 3 मैचों की वनडे सीरीज 3-0 से अपने नाम कर ली है. इस मुकाबले में भारतीय टीम के सामने जीत के लिए 339 रनों का लक्ष्य था. लेकिन भारतीय टीम 32.4 ओवर में 148 रनों पर ढेर हो गई.
इससे पहले ऑस्ट्रेलिया की कप्तान एलिसा हीली ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था. पहले बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलिया ने निर्धारित 50 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 338 रन स्कोरबोर्ड पर लगाए. ऑस्ट्रेलिया के लिए फोएबे लिचफील्ड ने शानदार शतकीय पारी खेली.
Not the result #TeamIndia were looking for in the third & final #INDvAUS ODI.
— BCCI Women (@BCCIWomen) January 2, 2024
Australia win the match.
Scorecard ▶️ https://t.co/XFE9a14lAW @IDFCFIRSTBank pic.twitter.com/Sp1Tsykb33
फोएबे लिचफील्ड ने 125 गेंदों का सामना करते हुए 16 चौके और 1 छक्के की मदद से 119 रन बनाए. इसके अलावा कप्तान एलिसा हीली ने 85 गेंदों पर 4 चौके और 3 छक्कों की मदद से 82 रन बनाए. साथ ही एश्ले गार्डेनर 30 रन, अन्नाबेल सदरलैंड 23 रन और अलाना किंग ने 26 रन का योगदान दिया.
इस तरह ऑस्ट्रेलियाई टीम 338 रनों के स्कोर तक पहुंचने में सफल रही. भारतीय टीम के लिए श्रेयंका पाटिल ने सबसे ज्यादा 3 विकेट अपने नाम किए. इसके अलावा अमनजोत कौर को 2 सफलता मिली. पूजा वस्त्राकर और दीप्ति शर्मा को 1-1 कामयाबी मिली.
भारतीय बल्लेबाजों ने किया निराश -
बता दें कि 338 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम का पहला विकेट 32 रनों के स्कोर पर गिरा. सलामी बल्लेबाज यास्तिका भाटिया 6 रन बनाकर आउट हुईं. फिर स्मृति मंधाना भी 29 रन बनाकर पवेलियन लौट गईं. इसके बाद भारतीय बल्लेबाज नियमित अंतराल पर अपने विकेट गंवाते रहे. ऋचा घोष और कप्तान हरमनप्रीत कौर भी जल्दी-जल्दी आउट हो गईं. फिर जेमिमा रॉड्रिग्स भी 25 रन बनाकर चलती बनीं.
इस तरह 98 रनों तक भारतीय टीम के 5 बल्लेबाज आउट होकर लौट चुके थे. हालांकि ऑलराउंडर दीप्ति शर्मा ने कुछ देर तक अवश्य संघर्ष दिखाया. लेकिन उन्हें बाकी बल्लेबाजों का साथ ही नहीं मिला. दीप्ति शर्मा 25 रन बनाकर नाबाद रहीं.
ऑस्ट्रेलिया के लिए जॉर्जिया वेयरहैम ने सबसे ज्यादा 3 विकेट अपने नाम किए. इसके अलावा मेगन शुट्ट, अलाना किंग और अन्नाबेल सदरलैंड को 2-2 कामयाबी मिली. वहीं एश्ले गार्डेनर ने 1 विकेट झटका.