IND vs AUS U19 WC Final: भारत को ऑस्ट्रेलिया ने दिया 254 रनों का लक्ष्य, राज ने झटके 3 विकेट

U19 WC Final ऑस्ट्रेलिया अंडर-19 विश्व कप के फाइनल में पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 50 ओवर में सात विकेट खोकर 253 रन का स्कोर खड़ा किया.

IND vs AUS U19 WC Final: अंडर-19 विश्व कप 2024 के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को जीत के लिए 254 रन का टारगेट दिया. ऑस्ट्रेलिया ने 50 ओवरों में सात विकेट खोकर 253 रन जोड़े. जिसमें हरजस सिंह ने अर्धशतक लगाया. उन्होंने 64 गेंदों पर 55 रन बनाए, जिसमें 3 चौके और 3 सिक्स जड़े. कप्तान ह्यू ने 48 रनों की शानदार पारी खेली. हैरी डिक्सन ने 42 रन बनाए. टीम इंडिया के लिए राज लिम्बानी ने 10 ओवरों में 38 रन देकर 3 विकेट लिए. नमन तिवारी ने 2 विकेट लिए. सौम्या पांडे और मुशीर खान ने 1-1 सफलता मिली.

अंडर-19 वर्ल्ड कप के इतिहास में टीम इंडिया अब तक पांच बार ट्राफी जीत चुके हैं. ये 6वां मौका है, जब टीम खिताबी जीत के लिए मैदान पर उतराने वाली है. इतना ही नहीं ये तीसरी बार है जब जब अंडर-19 वर्ल्ड कप के फाइनल में भारत और ऑस्ट्रेलिया आमने-सामने होंगे. मगर, इसका रिकॉर्ड पूरी तरह से टीम इंडिया के पक्ष नजर आता दिख रहा है. जी हां, भारत ने अब तक इस टूर्नामेंट में ऑस्ट्रेलिया के साथ खेले गए दोनों ही फाइनल जीतकर ट्रॉफी उठाई है. इसके अलावा कुल 8 बार टूर्नामेंट में ये दोनों टीमें आमने-सामने आई हैं, जिसमें 6 बार भारत ने और 2 बार ऑस्ट्रेलिया ने जीत दर्ज की है.

यहां देखें दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन

ऑस्ट्रेलिया : हैरी डिक्सन, सैम कोन्स्टास, ह्यू वेइबगेन (कप्तान), हरजस सिंह, रयान हिक्स (विकेटकीपर), ओलिवर पीक, राफ मैकमिलन, चार्ली एंडरसन, टॉम स्ट्राकर, महली बियर्डमैन, कैलम विडलर.

टीम इंडिया : आदर्श सिंह, अर्शिन कुलकर्णी, मुशीर खान, उदय सहारन (कप्तान), प्रियांशु मोलिया, सचिन धस, अरावेली अवनीश (विकेटकीपर), मुरुगन अभिषेक, राज लिम्बानी, नमन तिवारी, सौम्य पांडे.

calender
11 February 2024, 05:27 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो