INDW vs AUSW: ऑस्ट्रेलिया ने भारत को दिया 259 रनों का लक्ष्य, दीप्ति शर्मा ने झटके 5 विकेट
INDW vs AUSW: भारतीय महिला टीम और ऑस्ट्रेलिया महिला टीम के बीच दूसरा वनडे मैच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जा रहा है. इस मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने निर्धारित 50 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 258 रन बनाए हैं.
INDW vs AUSW 2nd ODI Innings Highlights: भारतीय महिला टीम और ऑस्ट्रेलिया महिला टीम के बीच दूसरा वनडे मैच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जा रहा है. इस मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने निर्धारित 50 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 258 रन बनाए हैं. इस तरह भारतीय टीम के सामने जीत के लिए 259 रनों का लक्ष्य है.
ऑस्ट्रेलिया के लिए फोएबे लिचफील्ड ने सबसे ज्यादा 63 रनों की पारी खेली, इस दौरान उनके बल्ले से 6 चौके निकले. लिचफील्ड के अलावा एलिस पेरी ने 47 गेंदों का सामना करते हुए 5 चौके और 1 छक्के की मदद से 50 रन की पारी खेली. वहीं भारतीय टीम के लिए दीप्ति शर्मा ऑस्ट्रेलियाई पर कहर बनकर टूटीं, दीप्ति ने 10 ओवर में 38 रन खर्च कर 5 विकेट अपने नाम किए.
Innings Break!
— BCCI Women (@BCCIWomen) December 30, 2023
Australia post 258/8 in the first innings.@Deepti_Sharma06 stars with a FIFER for #TeamIndia 👏👏
Over to our batters 💪
Scorecard ▶️ https://t.co/yDjyu27FoW#INDvAUS | @IDFCFIRSTBank pic.twitter.com/4gbRMVHore
ऐसा रहा ऑस्ट्रेलियाई पारी का हाल -
इससे पहले इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था. टीम के लिए फोएबे लिचफील्ड और कप्तान एलिसा हीली ओपनिंग के लिये आईं. दोनों के बीच पहले विकेट के लिए 40 रनों की साझेदारी देखने को मिली, इस साझेदारी को 10वें ओवर में पूजा वस्त्राकर ने एलिसा हीली को आउट कर तोड़ा. हीली सिर्फ 13 रन बनाकर आउट हुईं.
इसके बाद फोएबे लिचफील्ड और एलिस पेरी ने पारी को आगे बढ़ाया, दोनों के बीच दूसरे विकेट के लिए 87 गेंदों में 77 रनों की साझेदारी देखने को मिली, यह साझेदारी 24वें ओवर में पेरी के आउट होने पर खत्म हुई. पेरी 47 गेंदों में जो 5 चौके और 1 छक्के की मदद से 50 रन बनाकर आउट हुईं. फिर 28वें ओवर में बेथ मूनी 10 रन बनाकर चलती बनीं, उन्हें दीप्ति शर्मा ने अपना शिकार बनाया.
फिर 34वें ओवर में फोएबे लिचफील्ड 63 रन बनाकर आउट हुईं, उन्हें श्रेयंका पाटिल ने पवेलियन की राह दिखाई. इस तरह ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 170 रनों के स्कोर पर अपने 5 विकेट गंवा दिए थे. इसके बाद 37वें ओवर में एश्ले गार्डनर 02 रन बनाकर चलती बनीं, गार्डनर को स्नेहा राणा ने अपना शिकार बनाया.
वहीं 40वें ओवर में ताहलिया मैक्ग्रा 24 रन बनाकर आउट हो गईं, उन्हें दीप्ति शर्मा ने पवेलियन भेजा. इसके बाद जॉर्जिया वेयरहम 22 रन और सदरलैंड 23 रन को दीप्ति शर्मा ने 46वें ओवर पवेलियन भेजा. वहीं एलाना किंग 28 रन और किम गार्थ 11 रन बनाकर नाबाद लौटीं.
दीप्ति शर्मा ने किया कमाल -
भारतीय टीम के लिए दीप्ति शर्मा ने सबसे सफल गेंदबाज रहीं, उन्होंने 10 ओवर में 38 रन खर्च कर 5 विकेट अपने नाम किए. इसके अलावा पूजा वस्त्राकार, श्रेयंका पाटिल और स्नेह राणा को 1-1 कामयाबी नसीब हुई.