IND vs AUS: आस्ट्रेलिया ने भारत को दिया 277 रनों का लक्ष्य, मोहम्मद शमी ने झटके पांच विकेट

IND vs AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे तीन मैचों के वनडे सीरीज का पहला मुकाबला आज मोहाली में खेला जा रहा है. भारतीय टीम के कप्तान केएल राहुल ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया.

Manoj Aarya
Edited By: Manoj Aarya

IND vs AUS 1st ODI: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे तीन मैचों के वनडे सीरीज का पहला मुकाबला आज शुक्रवार, (22 सितंबर) को मोहाली में खेला जा रहा है. भारतीय टीम के कप्तान केएल राहुल ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. वहीं टॉस हारकर बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम के लिए शुरुआत अच्छी नहीं रही. जिसके बावजूद भी ऑस्ट्रेलिया ने भारत के सामने 277 रनों का लक्ष्य रखा. पहले बल्लेबाजी करते हुए मिशेल मार्श केवल चार रन बनाकर ही वापस पवेलियन लौट गए. हालांकि डेविड वार्नर इस पारी को संभालते हुए टीम के लिए 53 गेंदों में 52 रन बनाए.  

मोहम्मद शमी के नाम पांच विकेट

मोहाली वनडे में भारतीय गेंदबाजों ने सटीक लाइन लेंथ से गेंदबाजी की और बल्लेबाजों की मददगार पिच पर ऑस्ट्रेलिया को 276 रनों पर रोक दिया. ऑस्ट्रेलिया के कई बल्लेबाजों को अच्छी शुरुआत मिली, लेकिन कोई भी बड़ी पारी खेलने में कामयाब नहीं हो सका. ऑस्ट्रेलिया के लिए डेविड वॉर्नर  ने सबसे ज्यादा 52 रन बनाए. वहीं जोश इंग्लिस ने 45 और मार्नस लाबुशेन ने 39 रनों की पारी खेली. भारत के लिए तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने कमाल का प्रदर्शन किया. शमी ने अपने 10 ओवर में एक मेडन के साथ 51 रन देकर पांच विकेट झटके. 

शुरुआती दो मुकाबले में नहीं खेल रहे ये खिलाड़ी

आपको बता दें कि इस सीरीज के शुरुआती दो मैचों में रोहित शर्मा, विराट कोहली, हार्दिक पांड्या और कुलदीप यादव को आराम दिया गया है. ये प्लेयर्स तीसरे वनडे से मैदान पर वापसी करेंगे. इन खिलाड़ियों की टीम में नहीं होने से भारत की प्लेइंग इलेवन में कई बड़े बदलाव नजर आया. वहीं ऑस्ट्रेलिया की ओर से ग्लेन मैक्सवेल पहले वनडे में नहीं खेल रहे हैं. उन्हें ब्रेक दिया गया है.

 

calender
22 September 2023, 05:42 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो