गाबा टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया को झटका, यह दिग्गज गेंदबाज हुआ बाहर, जानें क्यों?
ब्रिसबेन में ऑस्ट्रेलिया को बड़ा झटका लगा है. जोश हेजलवुड गाबा टेस्ट मैच के दौरान चोटिल हो गए हैं. बताया जा रहा है कि बॉडर गावस्कर ट्रॉफी के बाकी बचे मैचों में कंगारू गेंदबाज नहीं खेल पाएगा.
कंगारू टीम से दिग्गज तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी से बाहर हो गए हैं. बताया जा रहा है कि ऑस्टेलिया तेज जोश हेजलवुड को मंगलवार की सुबह को वार्म-अप करते समय हेजलवुड की पिंडली में खिंचाव आ गया और यही कारण रहा कि उन्होंने चौथे दिन मैच में सिर्फ एक ओवर गेंदबाजी की.
क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने भी इस बात की पुष्टि कर दी है. हालांकि संभावना है कि अगले टेस्ट में अब फिर से स्कॉट बोलेंड खेलने के लिए आ सकते हैं. जो भारत के खिलाफ दूसरा टेस्ट खेले थे और अच्छी गेंदबाजी करने में भी कामयाब रहे थे.
जोश हेजलवुड कर रहे थे बेहतरीन गेंदबाजी
जोश हेजलवुड ने भारत के खिलाफ इसी सीरीज के पहले मैच में पांच विकेट लिए थे. पहली पारी में उन्होंने 29 रन देकर चार विकेट अपने नाम किए और इसके बाद दूसरी पारी में 28 रन देकर एक सफलता हासिल की. इसके बाद चोट के कारण वे दूसरे टेस्ट से बाहर हो गए. उनकी जगह स्कॉट बोलैंड की टीम में एंट्री होती है. उन्होंने दूसरे मैच में अपनी टीम के लिए 5 विकेट लिए थे. लेकिन जोश हेजलवुड के वापस आने के कारण उन्हें बाहर जाना पड़ा.
कहीं आधे अधूरे फिट जोश को तो नहीं खिला लिया
ऐसा जान पड़ता है कि ऑस्ट्रेलियाई टीम जोश हेजलवुड को खिलाने के लिए कुछ ज्यादा ही व्याकुल थी, इसलिए आधे अधूरे फिट जोश हेजलवुड की वापसी हो गई और वे दगा दे गए. अब देखना ये दिलचस्प होगा कि ऑस्ट्रेलियाई टीम किस रणनीति से मैच में आगे बढ़ती है. क्योंकि सीरीज के दो मैच बाकी हैं, जो काफी ज्यादा अहम हैं. ना केवल इस सीरीज की जीत और हार तय करने के लिए, बल्कि विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल के लिहाज से भी.
चौथे दिन का खेल खत्म
गाबा टेस्ट के चौथे दिन का खेल खत्म हो गया है. टीम इंडिया का स्कोर 252-9 है. जब भारत का नौंवा विकेट गिरा था तब टीम को फॉलोऑन बचाने के लिए 33 रनों की जरूरत थी. जसप्रीत बुमराह और आकाशदीप के बीच 10वें विकेट के लिए 39 रनों की साझेदारी हुई और भारत फॉलोऑन खेलने से बच गया.