AUS vs WI: ऑस्ट्रेलिया ने एडिलेड टेस्ट पर बनाई मजबूत पकड़, हार की कगार पर पहुंची वेस्टइंडीज, ऐसा रहा दूसरे दिन का खेल

AUS vs WI: इस समय पर वेस्टइंडीज की टीम ऑस्ट्रेलिया दौरे पर है. जहां उसे हर फॉर्मेट की सीरीज खेलनी है. ऑस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज के बीच खेले जा रहे पहले टेस्ट में गेंदबाजों का शानदार प्रदर्शन जारी है.

Dheeraj Dwivedi
Dheeraj Dwivedi

AUS vs WI 1st Test: इस समय पर वेस्टइंडीज की टीम ऑस्ट्रेलिया दौरे पर है. जहां उसे हर फॉर्मेट की सीरीज खेलनी है. ऑस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज के बीच खेले जा रहे पहले टेस्ट में गेंदबाजों का शानदार प्रदर्शन जारी है. पहले दिन एडिलेड में 12 विकेट गिरे थे और दूसरे दिन कुल 14 विकेट गिरे हैं.

पहले दिन ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड और पैट कमिंस ने धारदार गेंदबाजी की तो वहीं दूसरे दिन वेस्टइंडीज के शमार जोसेफ ने ऑस्ट्रेलिया को विशाल लीड लेने से रोका. इसके बाद दूसरे दिन के आखिरी सेशन में एक बार फिर ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों का दमदार प्रदर्शन रहा.

बता दें कि इस मुकाबले के पहले दिन ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस ने टॉस जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण का निरनय किया था. यहां तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड 4 विकेट और पैट कमिंस ने 4 विकेट चटकाकर वेस्टइंडीज को महज 188 पर समेट दिया.

बाद में ऑस्ट्रेलिया ने भी पहले दिन का खेल समाप्त होने तक 2 विकेट के नुकसान पर 59 रन बना लिए थे. आज यानी गुरुवार 18 जनवरी को जब दूसरे दिन का खेल शुरू हुआ तो पहले सेशन में वेस्टइंडीज ने शानदार वापसी करते हुए 150 के स्कोर तक ऑस्ट्रेलिया के 5 विकेट झटके दे दिए थे. हालांकि ट्रेविस हेड की शतकीय (119 रन) पारी ने ऑस्ट्रेलियाई पारी को संभाला.

शमार जोसेफ ने झटके 5 विकेट -

ऑस्ट्रेलिया की अपनी पहली पारी 283 रन पर सिमटी. ट्रेविस हेड (119 रन) और उस्मान ख्वाजा (45 रन) के अलावा अन्य कोई भी बल्लेबाज कुछ कमाल नहीं कर सका. यहां पहला टेस्ट खेल रहे शमार जोसेफ ने 5 विकेट अपने नाम किए.

इस तरह पहली पारी में ऑस्ट्रेलिया को 95 रन की बढ़त मिली. इसके बाद दूसरी पारी में वेस्टइंडीज के बल्लेबाज जरा सा भी संघर्ष नहीं कर सके और दिन का खेल समाप्त होने तक टीम ने 73 रन पर ही 6 विकेट खो दिए.

जोश हेजलवुड शानदार गेंदबाजी -

यहां जोश हेजलवुड ने शानदार गेंदबाजी का नजारा पेश किया. वेस्टइंडीज की दूसरी पारी के शुरुआती चारों विकेट हेजलवुड ने ही अपने नाम किए. कप्तान क्रेग ब्रेथवेट (1 रन), टागेनरिन चंद्रपॉल (0), एलिक अथानाजे (0) और कावेम होगडे (3 रन) 40 रन के स्कोर पर ही आउट हो गए.

किर्क मैकैंजी (26 रन) और जस्टीन ग्रीव्स (24 रन) ने कुछ देर पारी को संभालने की कोशिश की, लेकिन ये भी छोटे स्कोर पर आउट हो गए. जोशुआ डा सिल्वा 17 रन पर नाबाद रहे. जोशुआ डा सिल्वा और अल्जारी जोसेफ मैच के तीसरे दिन वेस्टइंडीज की पारी को आगे बढ़ाएंगे. इस मुकाबले में वेस्टइंडीज की टीम अभी भी 22 रन से पीछे है.

calender
18 January 2024, 03:52 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो