ऑस्ट्रेलिया और श्रीलंका के बीच 2 टेस्ट मैचों की सीरीज 29 जनवरी से शुरू होगी. उस सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम का एलान हो गया है, जिसमें पैट कमिंस दूर-दूर तक नजर नहीं आ रहे हैं. स्टीव स्मिथ को कप्तानी सौंपी गई है, वहीं ट्रेविस हेड टीम के उपकप्तान होंगे. इस दौरे पर ऑस्ट्रेलिया 2 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलेगी जो सिर्फ एक औपचारिकता होगी क्योंकि वह टीम इंडिया को सीरीज में हराने के साथ ही वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप यानी WTC 2023-25 के फाइनल में अपनी जगह पक्की कर चुकी है.
कमिंस ने लिया आराम
दरअसल पैट कमिंस जल्द ही दूसरी बार पिता बनने वाले हैं, जिसके कारण उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ सीरीज से आराम लिया है. कमिंस की ही कप्तानी में ऑस्ट्रेलिया ने टीम इंडिया को बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में 3-1 से रौंदा था. WTC फाइनल में अब ऑस्ट्रेलिया का सामना साउथ अफ्रीका से होगा. 11 से 15 जून के बीच WTC फाइनल मुकाबला लॉर्ड्स में खेला जाएगा.
इससे पहले ऑस्ट्रेलिया ने श्रीलंका दौरे के लिए अपनी टीम का ऐलान कर दिया है। ऑस्ट्रेलिया ने इस दौरे के लिए 16 सदस्यीय टीम की घोषणा की है. श्रीलंका के खिलाफ ऑस्ट्रेलियाई टीम की कमान स्टीव स्मिथ के हाथों में होगी. जोश हेजलवुड अपनी पिंडली की चोट से उबर रहे हैं जबकि मिचेल मार्श को बाहर रखा गया है. दोनों खिलाड़ियों का ध्यान चैंपियंस ट्रॉफी 2025 पर है जो श्रीलंका दौरे के तुरंत बाद होगी.
कोंस्टस को मिला मौका
वहीं, भारत के खिलाफ सीरीज में डेब्यू करने वाले नाथन मैकस्वीनी को एक और मौका दिया गया है. सैम कोंस्टस ने टीम इंडिया के खिलाफ अपने डेब्यू में 60 रनों की धुआंधार पारी खेली थी. हालांकि उसके बाद वो कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पाए. फिर भी वो श्रीलंका के खिलाफ शृंखला के लिए टीम में जगह सुरक्षित रखने में सफल रहे हैं.
सिडनी टेस्ट में 10 विकेट और पूरी सीरीज में 3 मैच खेलकर 21 विकेट चटकाने वाले स्कॉट बोलैंड तेज गेंदबाजी की कमान संभाल रहे होंगे. गेंदबाजी डिपार्टमेंट में बोलैंड को मिचेल स्टार्क और शॉन एबट का साथ मिल रहा होगा. टीम इंडिया के खिलाफ आखिरी टेस्ट की दो पारियों में 57 और 39 रन की पारी खेलने वाले डेब्यूटेंट ब्यू वेबस्टर ने भी टीम में अपना स्थान सुरक्षित रखा है.
स्पिन गेंदबाजों की मिली तरजीह
चूंकि यह 2 टेस्ट मैचों की सीरीज श्रीलंका में खेली जाएगी, इसलिए ऑस्ट्रेलियाई स्क्वाड में स्पिन गेंदबाजों को तरजीह दी गई है. नाथन लायन स्पिन गेंदबाजी अटैक को लीड करेंगे, जिसमें उन्हें टॉड मर्फी और मैथ्यू कुह्नमैन का साथ मिल रहा होगा. बता दें कि ऑस्ट्रेलिया-श्रीलंका दोनों टेस्ट गॉल स्टेडियम में खेले जाएंगे. जब आखिरी बार कंगारू श्रीलंका दौरे पर आए थे, तब मेजबान श्रीलंका ने 3-0 से सीरीज पर कब्जा जमाया था.
श्रीलंका के खिलाफ 2 मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया
स्टीव स्मिथ (कप्तान), सीन एबॉट, स्कॉट बोलैंड, एलेक्स कैरी, कूपर कोनोली, ट्रैविस हेड, जोश इंगलिस, उस्मान ख्वाजा, सैम कोन्स्टास, मैट कुनेमन, मार्नस लाबुशेन, नाथन लियोन, नाथन मैकस्वीनी, टॉड मर्फी, मिचेल स्टार्क, ब्यू वेबस्टर. First Updated : Thursday, 09 January 2025