ऑस्ट्रेलिया के धाकड़ ऑलराउंडर का संन्यास, इंडिया के खिलाफ किया था टेस्ट डेब्यू

ऑस्ट्रेलिया के ऑलराउंडर हेनरिक्स ने फर्स्ट क्लास क्रिकेट से संन्यास लेने का ऐलान कर दिया है. संन्यास के बाद हेनरिक्स ने कहा कि मैंने क्रिसमस से पहले ही तय कर लिया था कि अब शेफील्ड शील्ड क्रिकेट से संन्यास लेना चाहिए.

Suraj Mishra
Edited By: Suraj Mishra

Moises Henriques Retirement: ऑस्ट्रेलिया के लिए 2013 में टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू करने वाले ऑलराउंडर मोइजेस हेनरिक्स ने फर्स्ट क्लास क्रिकेट से संन्यास लेने का फैसला किया है. 38 वर्षीय हेनरिक्स अब वन-डे कप में न्यू साउथ वेल्स के लिए उपलब्ध रहेंगे और सिडनी सिक्सर्स के साथ उनका एक सीजन का कॉन्ट्रैक्ट बाकी है, जिसमें वह कप्तान हैं. 

हेनरिक्स का बयान

संन्यास के बाद हेनरिक्स ने कहा कि मैंने क्रिसमस से पहले ही तय कर लिया था कि अब शेफील्ड शील्ड क्रिकेट से संन्यास लेना चाहिए. इतने सालों तक इसे खेलना और कप्तानी करना मेरे लिए सम्मान की बात रही. न्यू साउथ वेल्स के लिए खेलना सिर्फ शब्दों से नहीं, बल्कि प्रदर्शन से भी नेतृत्व करने का अनुभव रहा है.

हेनरिक्स का करियर

फर्स्ट क्लास क्रिकेट में हेनरिक्स का शानदार करियर रहा है. उन्होंने 131 फर्स्ट क्लास मैचों में 6830 रन बनाए और 127 विकेट भी लिए. उनका अंतरराष्ट्रीय करियर भी ध्यान देने योग्य है. मोइजेस हेनरिक्स ने ऑस्ट्रेलिया के लिए 4 टेस्ट, 16 वनडे और 24 टी20 मैच खेले हैं. टेस्ट क्रिकेट में उनके नाम 2 विकेट और 164 रन हैं. वनडे में उन्होंने 8 विकेट और टी20 में 7 विकेट चटकाए हैं. हेनरिक्स का क्रिकेट करियर बेहद सफल रहा है. उनका योगदान हमेशा याद रखा जाएगा.

calender
28 March 2025, 03:11 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो