World Cup 2023, AUS vs ENG Innings Report: विश्व कप 2023 का 36वां मुकाबला ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच खेला जा रहा है. दोनों टीमें अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में आमने-सामने हैं. इस मुकाबले में कंगारू टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 49.3 ओवर में महज 286 रनों पर ढेर हो गई. इस तरह इंग्लैंड के सामने जीत के लिए 287 रनों का लक्ष्य है.
टीम के लिए सबसे ज्यादा मार्नस लाबुशेन ने 71 रनों की पारी खेली. लाबुशेन के अलावा कैमरून ग्रीन ने 47 रन और स्टीव स्मिथ ने 44 रन का योगदान दिया. इंग्लैंड के लिए क्रिस वोक्स ने सबसे ज्यादा 4 विकेट अपने नाम किए.
बता दें कि ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 44.2 ओवर में 247 के स्कोर पर अपने 8 विकेट गंवा दिए थे. इसके बाद एडम जम्पा ने नंबर 10 पर बल्लेबाजी करते हुए 29 रनों की बेहद अहम पारी खेली. इससे पहले इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था.
अब इंग्लिश टीम की निगाहें 287 रनों के लक्ष्य को हासिल कर, टूर्नामेंट में अपनी दूसरी जीत दर्ज करने पर होगी. इंग्लैंड को अब तक 6 मुकाबलों में से महज एक मुकाबले ही जीत नसीब हुई है.
वहीं अगर इस मुकाबले की बात करें तो ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत अच्छी नहीं रही. टीम के दोनों सलामी बल्लेबाज 5.4 ओवर में 38 रनों के स्कोर पर पवेलियन लौट गए. डेविड वॉर्नर ने 15 रन और ट्रेविस हेड ने 11 रन आउट हुए. दोनों ही खिलाड़ियों को क्रिस वोक्स ने अपना शिकार बनाया.
इसके बाद स्मिथ-लाबुशेन के बीच तीसरे विकेट के लिए 96 गेंदों में 75 रनों की साझेदारी देखने को मिली, इस साझेदारी को आदिल रशीद ने 22वें ओवर में स्मिथ को 44 रन के निजी स्कोर पर आउट कर तोड़ा. इसके कुछ देर बाद 24वें ओवर की पहली गेंद पर जोश इंग्लिस 03 रन बनाकर आउट हुए.
वहीं लाबुशेन और कैमरून ग्रीन के बीच पांचवें विकेट के लिए 59 गेंदों 61 रनों की साझेदारी हुई, यह साझेदारी 33वें ओवर में मार्नस लाबुशेन के आउट होने से टूटी. लाबुशेन 83 गेंदों का सामना कर 7 चौकों की मदद से 71 रन बनाकर पवेलियन लौटे.
इसके बाद मार्कस स्टोइनिस और कैमरून ग्रीन ने संभालकर खेलते हुए 46 गेंदों में 45 रन जोड़े. इस साझेदारी को लियाम लिविंग्स्टोन ने 44वें ओवर में मार्कस स्टोइनिस 35 रन के निजी स्कोर पर आउट कर तोड़ा. इसके बाद कप्तान पैट कमिंस 10 रन और जम्पा 29 रन बनाकर आउट हुए. वहीं हेजलवुड 1 रन बनाकर नाबाद रहे.
बता दें कि इंग्लैंड के लिए क्रिस वोक्स सबसे सफल गेंदबाज रहे. उन्होंने 9.3 ओवर में 54 रन खर्च कर 4 विकेट अपने नाम किए. इसके अलावा मार्क वुड और आदिल रशीद को 2-2 कामयाबी मिली. वहीं लियाम लिविंगस्टोन और डेविड विली को 1-1 सफलता नसीब हुई. First Updated : Saturday, 04 November 2023