Australia vs Pakistan Cricket Updates: ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच T20I मैच शुरू, टॉस जीतकर रिजवान ने चुनी बॉलिंग

Australia vs Pakistan: पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाले टी-20 सीरीज का पहला मुकाबला शुरू हो गया है. पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कैप्टन मोहम्मद रिजवान ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी है. पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच यह मुकाबला ब्रिस्बेन के द गाबा में हो रहा है.

Lalit Sharma
Edited By: Lalit Sharma

Australia vs Pakistan: पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच टी-20 सीरीज का पहला मुकाबला शुरू हो गया है. टॉस जीतने के बाद पाकिस्तान की टीम ने बॉलिंग करने का फैसला किया है, जिसके बाद ऑस्ट्रेलिया की टीम बैटिंग कर रही है. ताजा अपडेट के मुताबिक 2 विकेट के नुकसान पर ऑस्ट्रेलिया ने 45 रन बना लिया है. अब देखना यह होगा कि यह मुकाबला किसके हाथ लगता है. 


जोस इंगलिस की अगुआई वाली ऑस्ट्रेलिया की टीम हाल के मैचों 22 साल बाद हार का सामना की है. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज में 22 साल बाद क्रिकेट मैच जीतने के बाद पाकिस्तान की टीम का मनोबल बढ़ा हुआ है. पाकिस्तान के तेज गेंदबाजों ने वनडे सीरीज में ऑस्ट्रेलिया को हर तरह की परेशानी में डाला है. हालांकि टी20 सीरीज में ऑस्ट्रेलिया की टीम थोड़ी अलग होगी, लेकिन उनकी तकनीक की परीक्षा होगी. दूसरी ओर, पाकिस्तान के बल्लेबाज ऑस्ट्रेलिया के विकेट की रफ्तार और ग्रोथ से काफी असहज दिखे हैं. 

पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया में किसकी होगी जीत?

फिलहाल इस मैच में ऑस्ट्रेलिया की टीम पूरी तरह से मुस्तैद है और तेजी से रन बटोरने की कोशिश कर रही है. क्रिकेट स्कोर के मुताबिक, यह मुकाबला ऑस्ट्रेलियाई टीम जीत सकती है. फिलहाल, मैच समाप्त होने के बाद ही सटीक जानकारी देना संभव है. 

पाकिस्तान की टीम कर रही गेंदबाजी

बता दें कि वनडे सीरीज में पाकिस्तान ने ऑस्ट्रेलिया को 2-1 से हराकर अपना कब्जा जमाया था. पाकिस्तान की नजर अब टी-20 सीरीज पर है. पहला मैच जीतकर पाकिस्तान की टीम सीरीज में बढ़त हासिल करना चाहती है, लेकिन उसके लिए यह इतना आसान नहीं है. पाकिस्तान के कप्तान मोहम्मद रिजवान टॉस जीतने के बाद पहले गेंदबाजी कर रहे हैं. 

calender
14 November 2024, 04:31 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो