इस बड़े खिलाड़ी पर लगा बड़ा दाग, इस मामले में पाया गया दोषी, अब मिलेगी सजा

ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट खिलाड़ी स्टुअर्ट मैकगिल ड्रग डील मामले में दोषी पाए गए हैं. सिडनी की जिला अदालत ने उन्हें इस डील के बारे में दोषी ठहराया है. इस मामले में फैसला अब 8 हफ्ते के लिए स्थगित कर दिया गया है. बता दें कि. स्टुअर्ट मैकगिल ने ऑस्ट्रेलिया के लिए 44 टेस्ट और 3 वनडे मैच खेले हैं. उन्होंने 184 फर्स्ट क्लास मैचों में 774 विकेट लिए हैं. 

Suraj Mishra
Edited By: Suraj Mishra

ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट खिलाड़ी स्टुअर्ट मैकगिल इस समय एक गंभीर विवाद में फंसे हुए हैं, जो उनके बेहतरीन क्रिकेट करियर को छाया में डाल रहा है. 13 मार्च को उन्हें एक ड्रग डील में दोषी ठहराया गया. हालांकि वह बड़े पैमाने पर ड्रग सप्लाई में शामिल होने के आरोप से बरी हो गए. 54 वर्षीय मैकगिल पर आरोप था कि उन्होंने 2021 में 330,000 ऑस्ट्रेलियाई डॉलर (लगभग 1.81 करोड़ रुपये) की एक किलोग्राम कोकीन डील में भूमिका निभाई थी. सिडनी की जिला अदालत ने उन्हें इस डील के बारे में दोषी ठहराया, लेकिन ड्रग सप्लाई में शामिल होने के आरोप से उन्हें मुक्त कर दिया.

सुनवाई आठ हफ्ते के लिए स्थगित

मैकगिल की सजा की सुनवाई को आठ हफ्ते के लिए स्थगित कर दिया गया है. अदालत में यह खुलासा हुआ कि उन्होंने अपने रेस्टोरेंट के नीचे एक बैठक में अपने ड्रग डीलर को अपने बहनोई से मिलवाया था, हालांकि मैकगिल ने इसमें अपनी किसी भी भागीदारी से इनकार किया. अभियोजन पक्ष ने दावा किया कि यह डील उनके बिना संभव नहीं हो सकती थी.

इसके अलावा, पिछले साल मैकगिल का एक अपहरण भी हुआ था, जिसमें उनका दावा था कि उन्हें जबरन कार में डाला गया. अपहरण करने वाले दो भाइयों ने आरोप लगाया कि मैकगिल खुद ड्रग्स के कारोबार में शामिल थे, लेकिन पुलिस ने इसे एक अपहरण के रूप में देखा और मैकगिल को पीड़ित माना.

मैकगिल ने ऑस्ट्रेलिया के लिए 44 टेस्ट और 3 वनडे मैच खेले

स्टुअर्ट मैकगिल ने ऑस्ट्रेलिया के लिए 44 टेस्ट और 3 वनडे मैच खेले हैं और 184 फर्स्ट क्लास मैचों में 774 विकेट लिए हैं. हालांकि, उनका करियर शेन वॉर्न के कारण अधिक लंबा नहीं हो सका. अब, सभी की निगाहें उनकी सजा पर हैं, जो आठ हफ्ते बाद सुनाई जाएगी. यह मामला न केवल उनके करियर बल्कि ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट के लिए भी एक बड़ा झटका साबित हो सकता है.

calender
13 March 2025, 03:44 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो