AUSW vs WIW: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हेली मैथ्यूज ने खेली तूफानी पारी, हासिल की ये खास उपलब्धि
AUSW vs WIW: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए दूसरे टी-20 मुकाबले में रिकॉर्ड्स की झड़ी लगाने वाली वेस्टइंडीज महिला टीम की कप्तान हेली मैथ्यूज का बल्ला तीसरे मुकाबले में भी जमकर गरजा.
AUSW vs WIW 3rd T20I: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए दूसरे टी-20 मुकाबले में रिकॉर्ड्स की झड़ी लगाने वाली वेस्टइंडीज महिला टीम की कप्तान हेली मैथ्यूज का बल्ला तीसरे मुकाबले में भी जमकर गरजा. मैथ्यूज ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे टी-20 मुकाबले में सिर्फ 40 गेंदों का सामना कर 79 रन की तूफानी पारी खेली.
मैथ्यूज ने 197 के स्ट्राइक रेट के साथ 68 रन सिर्फ चौके-छक्कों से बनाए. इस धमाकेदार पारी के साथ ही मैथ्यूज ने टी-20 अंतरराष्ट्रीय में विराट कोहली के एक बड़े रिकॉर्ड की बराबरी भी कर ली है.
What a player, her third consecutive 50+ score of the series. @MyNameIs_Hayley💪🏽#AUSWvWIW #MaroonWarriors pic.twitter.com/9jz8Td9Ivs
— Windies Cricket (@windiescricket) October 5, 2023
मैथ्यूज ने खेली तूफानी पारी -
बता दें कि तीसरे टी-20 मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 190 रन स्कोरबोर्ड पर लगाए. ऑस्ट्रेलिया की तरफ से ताहिला मैक्ग्रा ने सिर्फ 34 गेंदों का सामना करते हुए 65 रन की तूफानी पारी खेली. वहीं लिचफील्ड ने 17 गेंदों का सामना कर 36 रन बनाए.
जिसके जवाब में 191 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी वेस्टइंडीज की टीम को हेली मैथ्यूज ने तूफानी शुरुआत दी. मैथ्यूज शुरुआत से ही बेहतरीन लय में नजर आईं और उन्होंने ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों की जमकर खबर ली. मैथ्यूज ने सिर्फ 40 गेंदों का सामना करते हुए 11 चौके और 4 छक्के की मदद से 79 रन ताबड़तोड़ पारी खेली.
ICONIC!💥
— Windies Cricket (@windiescricket) October 5, 2023
8️⃣ consecutive Player of the Match awards in T20Is.
The ONLY player in the word to achieve it!👏🏿#MaroonWarriors #MaroonMagic pic.twitter.com/b6gfxzka7J
मैथ्यूज ने हासिल की खास उपलब्धि -
बता दें कि महिला क्रिकेट में तीन मैचों की टी-20 अंतरराष्ट्रीय सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड अब हेली मैथ्यूज के नाम दर्ज हो गया है. मैथ्यूज ने तीन मुकाबलों में एक शतक सहित कुल 310 रन बनाए हैं.
The #1 WT20I Allrounder showing up.✅️
— Windies Cricket (@windiescricket) October 5, 2023
🔸️3️⃣1️⃣0️⃣ Runs
🔸️1️⃣5️⃣5️⃣ Ave
🔸️5️⃣ Wickets
🔸️Player of the Series pic.twitter.com/4xhr4OWBVH
साथ ही मैथ्यूज ने सोफी डिवाइन के तीन साल पुराने रिकॉर्ड को भी तोड़ दिया है. सोफी डिवाइन ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली गई सीरीज में कुल 297 रन बनाए थे.
हेली मैथ्यूज ने की कोहली के बड़े रिकॉर्ड की बराबरी -
वहीं इसके साथ ही हेली मैथ्यूज ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों की टी-20 अंतरराष्ट्रीय सीरीज में तीन बार पचास से ज्यादा रन बनाने वाली दुनिया की दूसरी बल्लेबाज बन गई हैं.
इसके अलावा मैथ्यूज ने विराट कोहली के रिकॉर्ड की बराबरी भी कर ली है. पुरुष और महिला क्रिकेट में कोहली और मैथ्यूज ही अब तक ऑस्ट्रेलियाई टीम के खिलाफ यह कारनामा करने में सफल रहे हैं.