Babar Azam: फॉर्म में लौटे बाबर आजम, शतक ठोक तोड़ दिया विराट कोहली का ये बड़ा रिकॉर्ड
Babar Azam: पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कप्तान बाबर आजम ने लिस्ट ए में कमाल किया है. उन्होंने करियर का 30वां शतक जमाया और विराट कोहली का रिकॉर्ड तोड़ दिया.
Babar Azam: पिछले कुछ महीनों से बाबर आजम खराब फॉर्म से जूझ रहे थे. उन्हें लगातार आलोचनाओं का सामना करना पड़ रहा थे. पाकिस्तान क्रिकेट से लेकर सोशल मीडिया तक बाबर आजम को ट्रोल किया जा रहा था, लेकिन अब पाकिस्तान की लिमिटेड ओवर्स टीम का यह कप्तान फॉर्म में लौट आया है. पाकिस्तान में खेले जा रहे चैंपियंस कप में शतक ठोक दिया है. वो इस टूर्नामेंट में स्टैलियंस के लिए खेल रहे हैं. उन्होंने डॉल्फिन्स के खिलाफ अपने लिस्ट ए करियर का 30वां शतक ठोका.
Quickest batters to 30 List A hundreds:
— Grassroots Cricket (@grassrootscric) September 19, 2024
180 innings - Babar Azam 🇵🇰
199 - Virat Kohli 🇮🇳
225 - Hashim Amla 🇿🇦
259 - Martin Guptill 🇳🇿
262 - Shikhar Dhawan 🇮🇳
267 - Sachin Tendulkar 🇮🇳
275 - Rohit Sharma 🇮🇳#ChampionsCup | #PakistanCricket pic.twitter.com/vnE9XIYHtz
विराट को पछाड़ा
बाबर आजम ने लिस्ट ए में 30 सेंचुरी लगाकर विराट कोहली को पीछे छोड़ दिया है. कोहली ने 199 पारियों में 30 शतक पूरे किए थे. अब बाबर ने यह कमाल 180 पारियों में ही यह कमाल कर दिया है. इस लिस्ट में विराट, बाबर के बाद तीसरे नंबर पर साउथ अफ्रीका के पूर्व बैटर हाशिम अमला हैं, जिन्होंने 225 पारियों में 30 लिस्ट ए शतक जमाए थे.
सबसे तेज 30 लिस्ट ए शतक लगाने वाले बल्लेबाज: (Fastest batters to 30 List A hundreds)
- 180 पारी - बाबर आज़म (पाकिस्तान)
- 199 - विराट कोहली ( भारत )
- 225 - हाशिम अमला (साउथ अफ्रीका)
- 259 - मार्टिन गुप्टिल (न्यूजीलैंड)
- 262 - शिखर धवन (भारत)
- 267 - सचिन तेंदुलकर (भारत)
- 275 - रोहित शर्मा (भारत)