Babar Azam: पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कप्तान बाबर आजम को पिछले चार महीने में दूसरी बार पुलिस ने पकड़ लिया है. बाबर को विश्व कप 2023 के लिए भारत आने से पहले अपनी कार का चलान कटवाना पड़ा है.
दरअसल बाबर आजम को राष्ट्रीय राजमार्ग और मोटरवे पुलिस ने कार ओवर स्पीडिंग के अपराध में पकड़ा है और उनका चालान भी काटा है. वहीं बाबर आजम का पुलिसकर्मी के साथ तस्वीर सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है.
इससे पहले पाकिस्तानी कप्तान बाबर आजम को मई 2023 में लाहौर पुलिस ने पकड़ा था. दरअसल बाबर की कार की नंबर प्लेट पर नंबर का साइज काफी छोटा था, जो मानक आकार के नियमों के खिलाफ है. इसके अलावा एक्साइज के अधिकारियों ने बाबर आजम की गाड़ी के सारे दस्तावेज भी चेक किए थे.
वहीं भारतीय सरजमीं में होने वाले ICC वनडे विश्व कप 2023 का आगाज 5 अक्टूबर से होने जा रहा है. इस मेगा इवेंट में शामिल होने के लिए सभी 10 टीमें भारत आ रही है. ऐसे में पाकिस्तान क्रिकेट टीम भी विश्व कप के लिए भारत आ रही है.
हालांकि शुरुआत में पाकिस्तान खिलाड़ियों को वीजा नहीं मिलने की वजह से परेशानी हुई थी, लेकिन अब वो परेशानी खत्म हो गई है. ऐसे में अब पाकिस्तान क्रिकेट टीम जल्द ही भारत आ सकती है. First Updated : Monday, 25 September 2023