IND vs PAK: भारत के खिलाफ मैच से पहले बाबर आजम की प्रेस कॉन्फ्रेंस, जानिए कोहली को लेकर क्या कहा?

IND vs PAK: भारत-पाक मैच को लेकर होने वाले दबाव की बातों को खारिज करते हुए पाक कप्तान ने कहा कि वे बाहर की बातों के बजाय सिर्फ मैच पर ध्यान लगा रहे हैं. उन्होंने कहा, "कोई अतिरिक्त दबाव नहीं है. हां, भारत बनाम पाकिस्तान मैच हमेशा ही जज्बातों से भरा रहता है.

Manoj Aarya
Edited By: Manoj Aarya

IND vs PAK: एशिया कप 2023 के तीसरे मुकाबले में भारत और पाकिस्तान की टीम आमने-सामने होगी. यह मुकाबला शनिवार, 2 सितंबर को कैंडी के पल्लेकेल अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा. इस मुकाबले में हिस्सा लेने की लिए भारत और पाकिस्तान, दोनों ही टीमें श्रीलंका पहुंच चुकी हैं. मैच से पहले पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने शुक्रवार को अपनी टीम पर दबाव की बातों को खारिज कर दिया है. पाक कप्तान ने कहा कि एशिया कप मैच में भारत के खिलाफ अच्छा प्रदर्शन करने के लिए श्रीलंकाई परिस्थितियों के अपने अनुभव पर निर्भर होंगे. 

गौरतलब है कि पाकिस्तान ने जुलाई में श्रीलंका में दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेली थी और फिर उसके कई खिलाड़ी लंका प्रीमियर लीग (LPL) में खेलने के लिए वहीं रुक गये थे, जिसमें कप्तान बाबर आजम भी शामिल थे. एलपीएल के बाद पाकिस्तान ने तीन मैचों की वनडे सीरीज में अफगानिस्तान को 3-0 से हराया. बाबर ने कहा कि मौजूद समय में उनकी टीम अच्छी स्थिति में है.

बाबर ने दबाव की बात को किया खारिज

भारत के खिलाफ मैच से पहले बाबर आजम ने आज प्रेस कांफ्रेंस में कहा, "हम यहां (श्रीलंका) जुलाई से हैं. हमारी टीम टेस्ट मैच खेली, कुछ लीग (एलपीएल) मैच खेले और फिर वनडे (अफगानिस्तान के खिलाफ) खेले. हम उम्मीद कर रहे हैं कि कल भारत के खिलाफ इस अनुभव का हमें फायदा मिलेगा.

भारत-पाक मैच को लेकर होने वाले दबाव की बातों को खारिज करते हुए पाक कप्तान ने कहा कि वे बाहर की बातों के बजाय सिर्फ मैच पर ध्यान लगा रहे हैं. उन्होंने कहा, "कोई अतिरिक्त दबाव नहीं है. हां, भारत बनाम पाकिस्तान मैच हमेशा ही जज्बातों से भरा रहता है, लेकिन हमारे पास अनुभवी खिलाड़ी हैं और हमें सिर्फ अपनी मजबूती पर ध्यान लगाकर अच्छा करने की जरुरत है." 

"मैं विराट कोहली का सम्मान करता हूं"

बता दें कि हाल के समय में ‘विराट कोहली बनाम बाबर आजम’ क्रिकेट चर्चाओं का प्रिय विषय हो गया है, लेकिन बाबर ने कहा कि वह विराट कोहली का सम्मान करते हैं. बाबर ने कहा, "मैं विराट कोहली का सम्मान करता हूं. वह मुझसे बड़े हैं और मैंने हमेशा उनका सम्मान किया है. जब मैंने खेलना शुरु किया था तो उनसे बात की थी और मुझे उनसे मदद मिली थी. मैं नहीं जानता कि बाहर के लोग किस बारे में बात करते हैं, इन बातों को उन्हीं पर छोड़ दीजिये."

calender
01 September 2023, 10:45 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो