World Cup 2023: विश्व कप के बीच बाबर आजम की WhatsApp चैट हुई लीक, पाकिस्तान क्रिकेट में छिड़ा विवाद

Pakistan Cricket Team: बाबर आजम की प्राइवेट (WhatsApp) चैट सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है, जिस पर वे पाकिस्तान  क्रिकेट बोर्ड के चेयरमैन जका अशरफ को कॉल करने के बारे में कुछ बातचीत कर रहे हैं.

Dheeraj Dwivedi
Dheeraj Dwivedi

ICC Cricket World Cup 2023, Pakistan Cricket Team: विश्व कप में पाकिस्तान क्रिकेट टीम का निराशाजनक प्रदर्शन जारी है. इस वजह से टीम सेमीफाइनल की रेस से बाहर होने की दहलीज पर खड़ी है, लेकिन इस बीच टीम के कप्तान बाबर आजम के साथ नया विवाद खड़ा हो गया है.

दरअसल बाबर आजम की प्राइवेट (WhatsApp) चैट सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है, जिस पर वे पाकिस्तान  क्रिकेट बोर्ड के चेयरमैन जका अशरफ को कॉल करने के बारे में कुछ बातचीत कर रहे हैं.

बाबर आजम की प्राइवेट चैट सोशल मीडिया पर लीक -

बता दें कि पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कप्तान बाबर आजम और पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के COO सलमान नसीर का एक व्हाट्सऐप चैट सोशल मीडिया पर लीक हुआ है, जो इस समय पाकिस्तान क्रिकेट की सबसे बड़ी सुर्खियों में से एक बना हुआ है.

वहीं पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कप्तान बाबर आजम और पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के COO के बीच हुआ व्हाट्सऐप चैट सोशल मीडिया पर लीक हुआ है. हालांकि इसके आगे क्या बातचीत हुई है, इसके बारे में अभी तक किसी तरह की कोई जानकारी सामने नहीं आई है.

लेकिन पाकिस्तानी मीडिया में इस खबर की चर्चा हर तरफ जोरों से हो रही है. वहीं अगर विश्व कप में पाकिस्तान की स्थिति की बात की जाए तो उनकी टीम अभी भी पूरी तरह से सेमीफाइनल की रेस से बाहर नहीं हुई है.

अगर पाकिस्तान अपने बचे हुए सभी मुकाबलों में बड़े अंतराल से जीत दर्ज करती है और बाकी सभी टीमों की हार-जीत उनके समीकरण के मुताबिक होती है. तब पाकिस्तानी टीम सेमीफाइनल में अपनी जगह बनाने में कामयाब हो सकती है.

calender
30 October 2023, 03:37 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो