Babar Azam: क्या नसीम शाह और हरिस राउफ विश्व कप खेलेंगे? पाक टीम के कप्तान ने दिया ये जवाब...

Pakistan-SriLanka: एशिया कप 2023 के सुपर-4 मुकाबले में श्रीलंका पाकिस्तान को दो विकेट से हराकर फाइनल में पहुंच गई है. इसके बाद कप्तान बाबर आजम ने कहा कि उन्होंने (श्रीलंका) हमसे बेहतर क्रिकेट खेला है.

Lalit Hudda
Lalit Hudda

World Cup 2023: एशिया कप 2023 के सुपर-4 के रोमांचक मैच में श्रीलंकाई टीम ने पाकिस्तान को दो विकेट से हराकर फाइनल में पहुंच गई है. अब 17 सितंबर को भारत और श्रीलंका के बीच फाइनल मुकाबला खेला जाएगा. इस हार के बाद पाकिस्तान टीम के कप्तान बाबर आजम ने कहा कि उन्होंने (श्रीलंका) हमसे बेहतर क्रिकेट खेला है. शुक्रवार को मीडिया से बातचीत में बाबर आज से तेज गेंदबाज नसीम शाह और हरिस राउफ के विश्व कप 2023 में खेलने को लेकर सवाल पूछा गया. 

इस दौरान कप्तान बाबर ने बताया कि विश्व कप 2023 के टूर्नामेंट में नसीम शाह और हरिस राउफ खेलेंगे या नहीं? दरअसल, नसीम शाह और ​हरिस एशिया कप 2023 में मैच के दौरान चोटिल हो गए थे. नसीम-हरिस श्रीलंका के साथ खेले गए मुकाबले में टीम में शामिल नहीं थे...तभी से दोनों गेंदबाजों के विश्व कप में खेलेंगे या नहीं? इसकी चर्चा तेज हो गई है.

प्लान बी पर कुछ नहीं कहा जा सकता?

बाबर आजम से सवाल किया गया कि क्या नसीम और ​हरिस छह अक्टूबर को नीदरलैंड के साथ होने वाले विश्व कप के मुकाबले में खेल पाएंगे? बाबर ने जवाब देते हुए कहा, 'अभी प्लान बी पर कुछ नहीं कह सकता हूं. लेकिन हां, हारिस रउफ अच्छी स्थिति में है. उन्हें हल्की चोट लगी है. वो विश्व कप से पहले ठीक हो जाएंगे. नसीम शाह भी... मुझे रिकवरी के बारे में अभी नहीं पता. मेरी राय में वे भी विश्व कप के आगे के मैच में हमारे साथ होंगे. लेकिन देखना होगा क्या होता है.'

पाकिस्तान के पास 28 सितंबर तक का समय

दरअसल, पाकिस्तान के पास विश्व कप 2023 टूर्नामेंट के लिए आईसीसी को टीम के खिलाड़ियों का नाम सौंपने के लिए 28 सितंबर तक का ही समय है. बता दें कि 5 अक्टूबर से विश्व कप 2023 का आगाज होगा. टूर्नामेंट का पहला मुकाबला इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाएगा. जबकि छह अक्टूबर को पाकिस्तान अपना पहला मैच नीदरलैंड्स के खेलेंगा.

calender
15 September 2023, 12:04 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो