IPL 2024: आईपीएल 2024 में पंजाब किंग्स का बुरा हाल, जानें पीछे रहने की वजह

IPL 2024: आईपीएल 2024 में पंजाब किंग्स का हाल बहुत बुरा है, होम ग्राउंड पर अच्छा नहीं खेल रही पंजाब किंग्स की टीम, चलिए इसके बारे में आपको विस्तार से बताते हैं.

calender

IPL 2024:  आईपीएल 2024 में पंजाब किंग्स के साथ रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच मुकाबला देखा गया. इस खेल में पंजाब किंग्स की टीम के हाथ हार लगी, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने इस कड़े मुकाबले में अपने 60 रन बानकर जीत पक्की कर ली. वहीं पंजाब किंग्स की टीम हारने के बाद आईपीएल 2024 के प्लेऑफ की रेस से निकल चुकी है. पंजाब किंग्स इस सीजन आईपीएल प्लेऑफ की रेस से अलग होने वाली दूसरी टीम बन गई है. जबकि इससे पहले मुंबई इंडियंस की टीम को बाहर होते देखा गया था.

जानकारी दें कि पिछले 10 सीजन से उनकी टीम प्लेऑफ में अपना नाम दर्ज नहीं कर पा रही है. साल 2014 की बात याद करें तो उन्होंने आखिरी बार प्लेऑफ में अपनी जगह ली थी. जिसके बाद उनकी टीम को फाइनल में हार मिली. वहीं अब पंजाब किंग्स की सबसे बड़ी कमजोरी सामने आ गई है.  

पंजाब किंग्स आखिर क्यों है कमजोर 

पंजाब किंग्स को अपने पिछले दो मैच में चेन्नई सुपर किंग्स के साथ-साथ रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु से हार मिली थी. जबकि दोनों मैचों को धर्मशाला के एचपीसीए क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया था. जानकारी दें कि पंजाब किंग्स पिछले साल 2023 के आईपीएल की पहली ऐसी टीम थी, जिसने अपने होम ग्राउंड पर 40 फीसदी से भी कम मैच जीते थे. जिसको देखते हुए ये कहा जा सकता है कि पंजाब किंग्स टीम के लिए होम ग्राउंड में खेले जाने वाले मैच उनकी सबसे बड़ी कमजोरी है.  

होम ग्राउंड में हारने का कारण 

आईपीएल 2024 में पंजाब किंग्स ने अपने पिछले सीजन को जोड़कर अब तक कुल 14 मैच अपने होम ग्राउंड पर खेले हैं. वहीं इस दरमियान उन्हें केवल 2 मैचों में ही जीत मिली है. पंजाब किंग्स इन्हीं सब कारणों की वजह से अपने होम ग्राउंड पर अच्छा नहीं खेल रही है. 

साल 2023 में होम ग्राउंड पर पंजाब का प्रदर्शन 

1- मोहाली-  मैच 5 | जीता 1 | हार 4

2- धर्मशाला- मैच 4 | जीता 0 | हार 4+

3- मुल्लांपुर:- मैच 5 | जीता 1 | हार 4 First Updated : Friday, 10 May 2024