BAN vs AFG: बांग्लादेश ने 'करो या मरो' मैच में जीता टॉस, पहले बल्लेबाजी करने का किया फैसला

BAN vs AFG: आज एशिया कप का चौथा मुकाबला बांग्लादेश और अफगानिस्तान के बीच लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में खेला जा रहा है. बांग्लादेश ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया है.

BAN vs AFG Asia Cup 2023: आज एशिया कप का चौथा मुकाबला बांग्लादेश और अफगानिस्तान के बीच लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में खेला जा रहा है. बांग्लादेश ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया है. इस मुकाबले की शुरुआत भारतीय समयानुसार दोपहर 3:00 बजे से होगी.

गौरतलब हो कि बांग्लादेश की टीम को अपने पहले मुकाबले में श्रीलंका के हाथों 5 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था. ऐसे में यह मुकाबला बांग्लादेश के लिए करो या मरो जैसा है, जबकि अफगान टीम अपना पहला मुकाबला खेल रही है. दोनों टीमें वनडे में इसी साल जुलाई में आमने-सामने हुई थी, तीन मुकाबलों की वनडे सीरीज में अफगानिस्तान ने 2-1 से जीत दर्ज करते हुए सीरीज अपने नाम की थी.

हेड टू हेड -

बता दें कि ओवरऑल अफगानिस्तान और बांग्लादेश के बीच कुल 14 वनडे मुकाबले खेले जा चुके हैं. अफगानिस्तान ने 6 मुकाबलों और बांग्लादेश ने 8 मुकाबलों में जीत दर्ज की है. अफगानिस्तान ने पहली बार साल 2014 के एशिया कप में हिस्सा लिया था. उस डेब्यू सीजन में अफगानिस्तान ने बांग्लादेश को मात दी थी.

वनडे एशिया कप में दोनों टीमें आखिरी बार साल 2018 में भिड़ी थीं. तब इनके बीच 2 मुकाबले खेले गए थे, जिसमें एक बार अफगानिस्तान और एक मुकाबले में बांग्लादेश ने जीत दर्ज की थी.

अफगानिस्तान और बांग्लादेश की प्लेइंग XI -

अफगानिस्तान टीम -

हशमतुल्लाह शाहिदी (कप्तान), इब्राहिम जादरान, रहमानुल्लाह गुरबाज (विकेटकीपर, बल्लेबाज), रहमत शाह, नजीबुल्लाह जदरान, मोहम्मद नबी, राशिद खान, करीम जन्नत, फजल हक फारूकी, मुजीब उर रहमान, और गुलबदीन नायब.

बांग्लादेश टीम -

शाकिब अल हसन (कप्तान), मोहम्मद नईम, नजमुल हुसैन शान्तो, तौहीद ह्रदॉय, शमीम हुसैन, मुश्फिकुर रहीम (विकेटकीपर, बल्लेबाज), अफीफ हुसैन, मेहदी हसन मिराज, तस्कीन अहमद, शोरिफुल इस्लाम और हसन महमूद.

calender
03 September 2023, 03:11 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो