BAN vs NZ 1st Test: पहले दिन का खेल हुआ खत्म, बांग्लादेश का स्कोर 310/9, ग्लेन फिलिप्स ने झटके 4 विकेट
BAN vs NZ 1st Day Highlights: बांग्लादेश और न्यूजीलैंड के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जा रही है. इस सीरीज का पहला टेस्ट मैच सिलहट अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है.
BAN vs NZ 1st Day Highlights: बांग्लादेश और न्यूजीलैंड के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जा रही है. इस सीरीज का पहला टेस्ट मैच सिलहट अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है. इस मुकाबले में बांग्लादेश के कप्तान नजमुल हुसैन शंटो ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. पहले दिन का खेल खत्म होने तक बांग्लादेश ने 9 विकेट के नुकसान पर 310 रन बना लिए है.
बांग्लादेश के ओपनर महमूदुल हसन ने सबसे ज्यादा 86 रन की पारी खेली. लेकिन इसके अलावा अन्य कोई बल्लेबाज पचास रनों का आंकड़ा पार नहीं कर सका. हालांकि नजमुल हुसैन शंटो ने 37 रन, मोमिनल हक 37 रन और नुरूल हसन ने 29 रन बनाए.
वहीं न्यूजीलैंड के लिए ग्लेन फिलिप्स सबसे सफल गेंदबाज रहे. फिलिप्स ने 53 रन खर्च कर 4 खिलाड़ियों को पवेलियन का रास्ता दिखाया. इसके अलावा काइली जेमीसन और एजाज पटेल ने 2-2 विकेट अपने नाम किया. वहीं ईश सोढ़ी को 1 सफलता मिली.
Glenn Phillips came to New Zealand's rescue with a four-for after a solid start from Bangladesh 👌 #WTC25 | 📝 #BANvNZ: https://t.co/EypiOKz5jG pic.twitter.com/mnLuXRVbiH
— ICC (@ICC) November 28, 2023
बांग्लादेश ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी चुनी -
बता दें कि टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी बांग्लादेश की टीम का पहला विकेट महज 39 रनों के स्कोर पर गिरा. एजाज पटेल ने जाकिर हसन को क्लीन बोल्ड कर पवेलियन की राह दिखाई.
इसके बाद बांग्लादेशी टीम को दूसरा झटका 92 रनों के स्कोर पर लगा. ईश सोढ़ी ने नजमुल हुसैन शंटो को पवेलियन भेजा. वहीं बांग्लादेश का तीसरा विकेट 180 रनों के स्कोर पर गिरा. ग्लेन फिलिप्स ने मोमिनल हक को अपने जाल में फंसाया. इस तरह बांग्लादेश के खिलाड़ी नियमित अंतराल पर आउट होते रहे.
तैजुल इस्लाम और शरीफ उल इस्लाम क्रीज पर मौजूद -
वहीं इस समय बांग्लादेश के लिए तैजुल इस्लाम और शरीफ उल इस्लाम क्रीज पर मौजूद हैं. तैजुल इस्लाम 21 गेंदों का सामना कर 8 रन और शरीफ उल इस्लाम 8 गेंदों का सामना कर 13 रन बनाकर नाबाद लौटे. तैजुल इस्लाम और शरीफ उल इस्लाम के बीच आखिरी विकेट के लिए 19 गेंदों पर 20 रनों की साझेदारी हो चुकी है. बहरहाल बांग्लादेशी टीम दूसरे दिन 9 विकेट के नुकसान पर 310 रनों से आगे खेलना शुरू करेगी.