BAN vs NZ: न्यूजीलैंड ने किया 15 साल का सूखा खत्म, बांग्लादेश को 86 रनों से दी मात

BAN vs NZ: न्यूजीलैंड ने 3 मुकाबलों की वनडे सीरीज के पहले मुकाबले में बांग्लादेश को मात दे दी है. न्यूजीलैंड ने बांग्लादेश को 86 रनों के बड़े अंतर से शिकस्त दी.

Dheeraj Dwivedi
Dheeraj Dwivedi

BAN vs NZ Match Report: न्यूजीलैंड ने 3 मुकाबलों की वनडे सीरीज के पहले मुकाबले में बांग्लादेश को मात दे दी है. न्यूजीलैंड ने बांग्लादेश को 86 रनों के बड़े अंतर से शिकस्त दी. इस तरह न्यूजीलैंड टीम ने बांग्लादेशी सरजमीं पर जीत का सूखा खत्म किया.

दरअसल न्यूजीलैंड की टीम बांग्लादेशी सरजमीं पर बांग्लादेश के खिलाफ पिछले 15 साल से वनडे फॉर्मेट में जीत दर्ज नहीं की थी. न्यूजीलैंड ने बांग्लादेश के सामने जीत के लिए 255 रनों का लक्ष्य रखा था. लेकिन बांग्लादेश की पूरी टीम 41.1 ओवर में महज 168 रनों पर ढेर हो गई.

वहीं बांग्लादेश के लिए तमीम इकबाल ने 58 गेंदों पर 44 रन का योगदान दिया. जबकि महमदुल्लाह ने 76 गेंदों पर 49 रनों की पारी खेली. इन दोनों के अलावा बांग्लादेश के सभी बल्लेबाजों ने अपने प्रदर्शन से निराश किया. बांग्लादेश के 6 बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा पार करने में असफल रहे.

ईश सोढ़ी के सामने बांग्लादेशी बल्लेबाजों ने टेके घुटने -

बता दें कि न्यूजीलैंड के लिए ईश सोढ़ी ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 10 ओवर में 39 रन खर्च कर 6 बांग्लादेशी बल्लेबाजों को पवेलियन की राह दिखाई. काईली जेमिसन ने 2 विकेट अपने नाम किए.

इसके अलावा लॉकी फर्ग्यूसन और कोल मैकेंची को 1-1 कामयाबी मिली. इस जीत बाद न्यूजीलैंड टीम 3 मुकाबलों की वनडे सीरीज में 1-0 की बढ़त कर ली है.

न्यूजीलैंड टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का किया फैसला -

वहीं इस मुकाबले में न्यूजीलैंड के कप्तान लॉकी फर्ग्यूसन ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का फैसला किया. पहले बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड टीम 49.2 ओवर में 254 रनों पर सिमट कर रह गई.

न्यूजीलैंड के लिए टॉम ब्लंडल ने सबसे ज्यादा 66 गेंदों का सामना करते हुए 6 चौके और 1 छक्के की मदद से 68 रनों की पारी खेली.

बांग्लादेश के लिए खालिद अहमद और मेंहदी हसन ने 3-3 विकेट अपने नाम किए. वहीं मुस्तफिजुर रहमान ने 2 खिलाड़ियों को पवेलियन की राह दिखाई. हसन महमूद और नसूम अहमद को 1-1 कामयाबी मिली.

Topics

calender
23 September 2023, 10:44 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो